• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

तामस्कर पीजी कालेज में भौतिक शास्त्र सोसायटी का गठन

Nov 20, 2021
Physics Society formed in VYT Science College

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग में भौतिक शास्त्र सोसायटी का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्राध्यापक, एम.एस. विश्वविद्यालय, बडोदरा एवं डॉ. के.वी.आर. मूर्ति, प्रेसीडेंट एलएसआई थे। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एम.ए. सिद्दीकी एवं भौतिक शास्त्र की विभागाध्यक्ष एवं आईक्यूएसी संयोजक डॉ. जगजीत कौर सलूजा एवं अन्य प्राध्यापक कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रभारी प्राचार्य ने भौतिकी और आध्यात्म के पारस्परिक संबंधों के विषय में अपने विचार रखें। मुख्य अतिथि ने पावर प्वाइंट प्रेजेटेंशन द्वारा एलईडी लाईट इमिटिंग डायोड एण्ड फॉस्फर मटेरियल विषय पर अपना व्याख्यान दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने कोविड महामारी और शोध कार्य के बीच सामन्जस्य बनाकर अपना कार्य करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में भौतिक शास्त्र सोसायटी हेतु पदाधिकारियों की घोषणा की गयी, जिसमें अध्यक्ष – काजल राजपूत एमएससी तृतीय सेमे., उपाध्यक्ष- खुशबू एम.एससी. प्रथम सेमे., सचिव-भरतलाल वर्मा बी.एससी तृतीय वर्ष, सहसचिव – अनिकित गिरि, बी.एससी प्रथम वर्ष नियुक्त किये गये। अंत में एमएससी तृतीय सेमे. की धर्मिषा नरेटी ने पीपीटी के माध्यम से बताया गया कि साउंड फ्रिक्वेंसी कैसे हमारे मस्तिष्क पर प्रभाव डालता है?
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्जवलन तथा सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि का स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ. जगजीत कौर सलूजा ने किया। आभार प्रदर्शन प्रज्जवल ताम्रकार एमएससी प्रथम सेमे. ने किया। संचालन एमएससी तृतीय सेमे. से अभिनव सिंह और नंदिता ताम्रकार ने किया।

Leave a Reply