• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा आर-1 कॉलेज के स्टूडेंट्स बने सीडीसी कैंपस एम्बेसडर

Nov 28, 2021
Rungta R1 forms CDS

भिलाई। संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने बुधवार को कॅरियर डवलपमेंट सेल (सीडीसी) के 8 कैंपस एम्बेसडर नियुक्त कर दिए। यह सभी कॉलेज के स्टूडेंट्स ही हैं, जो अब प्लेसमेंट सेल के साथ मिलकर काम करेंगे। कैंपस प्लेसमेंट आर्गनाइज करने से लेकर बाकी सभी स्टूडेंट्स की क्वायरी को फैकल्टीज तक पहुंचाना इनका काम होगा। रूंगटा आर-1 समूह चेयरमैन संतोष रूंगटा ने इनको सर्टिफिकेट देकर जिम्मेदारी समझाई। सीडीसी सेल की वेबिनार सीरीज के तहत आईएएस एस्पिरेंट्स के लिए मेंटर डॉ. मनोज अग्रवाल इंजीनियरिंग सहित रूंगटा आर-1 के तमाम स्टूडेंट्स से रूबरू हुए और उनको देश में शीर्ष यूपीएससी परीक्षा के बारे में हर छोटी-बड़ी जानकारियां दी। कहा की सिविल सर्विसेज के लिए बहुत ज्यादा इंटीलिजेंट स्टूडेंट्स की जरूरत नहीं है, क्योंकि बहुत ज्यादा इंटीलिजेंट होगा तो प्रॉब्लम क्रीएट करेगा। उन्होंने स्टूडेंट्स को करंट अफेयर मजबूत रखने को कहा। इसके लिए न्यूज पेपर सबसे अच्छा माध्यम है। बताया कि इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स यूपीएससी व पीएससी में सबसे ज्यादा जियोग्राफी विषय का चयन करते हैं। कोई भी सरकारी एग्जाम क्रैक करने का कोई शॉर्टकट नहीं है, न ही कोई तुक्का काम करेगा। आपको पूरा सिलेबस कम्पलीट करना ही होगा। स्टूडेंट्स ने आईबीपीएस, जेई, विद्युत विभाग, रेलवे के जैसी कई नियुक्ती परीक्षाओं के बारे में भी पूछा। वेबिनार में डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा ने भी स्टूडेंट्स को मोटिवेट किया। वेबिनार का संचालन डायरेक्टर एचआर महेंद्र श्रीवास्तव ने किया। ज्वाइंट डायरेक्टर एडविन एंथोनी, फैकल्टी शाजिया इस्लाम निजामी भी मौजूद रहीं।

Leave a Reply