• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

वैशाली नगर कॉलेज का रूंगटा रूबी सेल के साथ एमओयू

Nov 10, 2021

भिलाई। शासकीय इंदिरा गांधी महाविद्यालय वैशाली नगर के विद्यार्थी भी अब आंत्रप्रेन्योर बनेंगे। उनके स्टार्टअप आइडिया को मार्केट तक पहुंचाने में संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ कॉलेज की बिजनेस इन्क्यूबेशन सेल (रूबी) मदद करेगी। सोमवार को इस संबंध में वैशाली नगर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अल्का मेश्राम और रूंगटा आर-1 ग्रुप के डीन डॉ. मनोज वर्गीस ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस करार के बाद रूबी सेल वैशाली नगर कॉलेज के विद्यार्थियों की स्टार्टअप ग्रूमिंग शुरू कराएगी। रूबी सेल ने इसके लिए रूपरेखा तय कर ली है। शासकीय कॉलेज के विद्यार्थियों को यह सुविधा और मार्गदर्शन मुफ्त में मिलेगा। यही नहीं रूंगटा आर-1 रूबी सेल इन्हें स्टार्टअप के लिए फंडिंग जुटाने में भी मदद करेगी। फंडिंग के लिए जरूरी प्रक्रिया बताने के साथ-साथ विद्यार्थी इनवेस्टर्स के साथ भी रूबरू होंगे। उनको देश-विदेश की मल्टीनेशनल कंपनियों के आला पदों पर कार्यरत शख्सियतों से मिलने का मौका भी मिलेगा। वे मार्केटिंग पॉलिसी सीखेंगे। प्लानिंग करने से लेकर उसे लागू करने की बारिकियों को समझेंगे। बता दें कि रूंगटा आर-1 कॉलेज के इन्क्यूबेशन सेल को भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय ने एक करोड़ रुपए की सीड फंडिंग के साथ मान्यता दी है। इस एमओयू का फायदा विद्यार्थियों को सबसे अधिक होगा। एमओयू के दौरान रूंगटा आर-1 ग्रुप के चेयरमैन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर सोनल रूंगटा, प्राचार्य डॉ. मोहन अवस्थी, शासकीय कॉलेज से डॉ. शिखा श्रीवास्तव, प्रोफेसर डीके सोनी, डॉ. अजय मनहर मौजूद रहे।

Leave a Reply