• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शासकीय कन्या महाविद्यालय में मना राज्योत्सव

Nov 8, 2021
Rajyotsava in Girls College Durg

दुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी तथा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. डी.सी. अग्रवाल ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा छत्तीसगढ़ के विकास पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम की संयोजक डॉ ऋचा ठाकुर ने बताया कि रंगोली स्पर्धा में बी.ए. भाग-3 की दामिनी यादव ने प्रथम तथा बी.एससी. भाग-3 की अंजुम शेख द्वितीय, एमएससी प्रथम सेमेस्टर की प्रियंका साकेत तृतीय रही। चित्रकला स्पर्धा ‘‘हमर छत्तीसगढ़’’ में प्रथम स्थान रिया बारले तथा द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः भारती साहू एवं सुचिस्मिता त्रिपाठी को पुरस्कृत किया गया।
एकल छत्तीसगढ़ी गायन स्पर्धा में जागृति सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गरिमा सिंह एवं वंदना देशमुख ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। पारंपरिक छत्तीसगढ़ी गीतों-नृत्यों ने खूब तालियाँ बटोरी। समूह नृत्य में अप्सरा समूह ने प्रथम तथा हैप्पी और मृगनयनी समूह ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य स्पर्धा में खुशी बारले ने प्रथम तथा शारदा यादव, रोशनी ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बड़ी संख्या में छात्राओं की भागीदारी ने वार्षिक उत्सव जैसा माहौल बना दिया। प्रतियोगिता में सुआ नृत्य, पारंपारिक दिवाली नृत्य, अरपा पैरी के धार जैसे लोक भावन नृत्यों की धूम रही।
प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्राएँ तथा प्राध्यापक उपस्थित थे। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये जावेंगे।

Leave a Reply