• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बच्चों ने की लिप-बाम, वाटर बॉटल, लिपस्टिक बेचने की कोशिश

Nov 8, 2021
Role Play Competition at SSSSMV

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के प्रबंधन विभाग द्वारा “कुशल बिक्री प्रबंधक पर एकल अभिनय कार्यक्रम का आयोजन” (रोल एस ए सेल्स मैनेजर इन एडवर्टाइजमेंट) किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को बिक्री प्रबंधक की जिम्मेदारियां तथा भूमिका से जोड़ना था। प्रबंधन विभाग की सहायक प्राध्यापक खुशबू पाठक ने बताया यह कार्यक्रम पाठ्यक्रम का हिस्सा है।कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को विज्ञापन का महत्व समझाया गया और संगठन में बिक्री प्रबंधक की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों द्वारा किए गए अभिनय से उनकी छुपी प्रतिभा को उजागर करने का प्रयास किया गया।
कक्षा के विद्यार्थी अवंत्या शुक्ला द्वारा एमआई वॉच का, दीक्षा रत्नानी द्वारा निव्या लिपबाम का, उमाशंकर देशमुख द्वारा स्टील वॉटर बॉटल का, पूजा सिंह द्वारा वाटर टैंक सेंसर का तथा श्रेया साहू द्वारा माईग्लेम लिपस्टिक का विज्ञापन किया गया।
डॉ दीपक शर्मा सीओओ ने कहा ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों की प्रतिभा का आकलन होता है और वह आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होते हैं।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक प्राध्यापक दीपाली किंगरानी वाणिज्य विभाग ने विशेष सहयोग दिया।

Leave a Reply