• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरुपानंद महाविद्यालय में व्यावहारिक अंकेक्षण पर कार्यशाला

Nov 10, 2021
Workshop on Auditing at SSSSMV

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपांनद सरस्वती महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग द्वारा ‘अंकेक्षण के व्यवहारिक रुप’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें विशेष वक्ता के रुप में सहायक प्राध्यापक श्रद्धा यादव ने अंकेक्षण के विभिन्न तत्व से बी.कॉम द्वितीय एवं अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को विस्तार से समझाया तथा इसके व्यावहारिक रुप तथा आधुनिक युग में चार्टर्ड अकाउंट की रोजगार में उपलब्धता की जानकारी दी।कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. अजीता सजीत ने बताया की छात्र-छात्राओं को विषय के व्यवस्थित ढंग से बताने के लिए इस तरह के कार्यक्रम बहुत प्रभावशाली है।
महाविद्यालय के सीओओ डॉ. दीपक शर्मा ने विभाग की सराहना करते हुये कहा इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थी विषय को गहनता से समझ पाते है अतः विषय-विशेषज्ञों द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन प्राथमिकता के साथ की जानी चाहिये।
प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने विभाग के प्रयासों की सराहना की और आगे इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर बल दिया।

Leave a Reply