• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कन्या महाविद्यालय में एड्स दिवस पर विविध प्रतियोगिताएं

Dec 1, 2021
AIDS Day observed in Girls College

दुर्ग। शासकीय डॉ वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में यूथ रेडक्रॉस एवं रेड-रिबन क्लब के तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएँ एवं आयोजन किए गए। प्रभारी प्राध्यापक डॉ. रेशमा लाकेश ने बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालयीन स्तरीय पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। इसमें शबीना बेगम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर उमेश्वरी चन्द्राकर तथा उमा साहू रहीं। तृतीय स्थान अंकिता पाली एवं मनीषा घृतलहरे ने प्राप्त किया। इस अवसर पर एड्स जागरूकता से संबंधित सचित्र पुस्तिका का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने कहा कि एड्स जागरूकता के कार्यक्रम का मूल उद्देश्य हमें सुरक्षात्मक संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है। एड्स सेबचाव ही इस का कारगार उपचार है।
जिला स्वास्थ्य विभाग के हर्ष प्रकाश जमोरिया तथा काउंसलर रानू नायक ने पावर प्वाईन्ट के माध्यम से विभिन्न जानकारी दी। छात्राओं को संबोधित करते हुए रानू नायक ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना अति आवश्यक है। इसके लिये हमें जागरूकता बढ़ाना चाहिये। हर्ष प्रकाश ने छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जवाब दिया। रेड रिबन क्लब की सक्रिय छात्रा आरती यादव को विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र दिये गये।
डॉ रेशमा लाकेश ने बताया कि महाविद्यालय का रेड-रिबन क्लब अपने उत्कृष्ट कार्यों के कारण राष्ट्रीय स्तर पर भी पुरस्कृत हो चुका है। कार्यक्रम का संचालन तबस्सुम अली एवं प्रगति राजपूत ने किया।

Leave a Reply