• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

पाटणकर गर्ल्स कालेज में कम्प्यूटर सुरक्षा पर व्याख्यान

Dec 1, 2021
Computer Security lecture at Patankar Girls College

दुर्ग। शासकीय डॉ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस विभाग के तत्वाधान में कम्प्यूटर सिक्यूरिटी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कम्प्यूटर साइंस की व्याख्याता नीकू साहू ने बताया कि इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता ग्यानमटेक इंस्टीट्यूट के अजित सिंग थे।उन्होंने छात्राओं को कम्प्यूटर सिक्यूरिटी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पासवर्ड सेट करते समय जन्मतिथि और नाम जैसे कॉमन चीजों का उपयोग ना करे और समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें। पर्सनल कम्प्यूटर जिसमें आपकी सारी इन्फॉरमेशन रहती है जैसे-फोटो, वीडियो व अन्य प्रकार की फाइल्स उनकी सुरक्षा करना महत्वपूर्ण है नहीं तो इनका दुरूपयोग हो सकता है। आजकल हर कोई इंटरनेट का उपयोग कर रहा है। ऐसी स्थिति में आपके घरों में रखे पर्सनल कम्प्यूटर भी सुरक्षित नहीं है। उन पर भी हैकर्स की नजर है। वह कभी भी आपके कम्प्यूटर पर हमला कर आपकी पर्सनल इन्फॉरमेशन को चुरा सकते हैं। आप कुछ टिप्स अपना कर अपने कम्प्यूटर को सुरक्षित बना सकते हैं। इस अवसर पर उन्होने सुरक्षात्मक उपायों के संबंध में जानकारी दी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील चन्द्र तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि इंटरनेट के द्वारा होने वाले अपराधों से हमें सतर्क रहना है। इसके लिए बतायी गयी जानकारियों का पालन करना आवश्यक है। कम्प्यूटर साइंस विभाग की प्रभारी डॉ अनुजा चौहान ने बताया कि इंटरनेट का उपयोग करने वाले एप्प उपयोगी है परन्तु उपयोग के साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखे।
कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन मीनाक्षी सिंह ने किया।

Leave a Reply