• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

मानव अधिकार दिवस पर निबंध प्रतियोगिता

Dec 13, 2021
Essay on human rights

भिलाई। शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मानव अधिकार दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. वी सुजाता ने कहा कि जीवन का अधिकार, निष्पक्ष सुनवाई का अधिकार, व्यक्तिगत सुरक्षा, संपत्ति का अधिकार, विचार व्यक्त करना, शिक्षा एवं भाषण के स्वतंत्रता का अधिकार, हर तरह से रक्षा पाना मानव अधिकार है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग शिक्षित होने के बावजूद मानव अधिकार की जानकारियों से वंचित है। ऐसे लोगों में जागरूकता लाने के लिए राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने से लोगों में जागरूकता आयेगी।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी.एड. प्रथम सेमेस्टर से काजल निर्मलकर, द्वितीय स्थान पर विद्या मंडल तथा तृतीय स्थान पर बी. एड. तृतीय सेमेस्टर से प्रतिभा तिवारी रहे। इस प्रतियोगिता की संयोजिका सहा. प्राध्यापक सुगंधा अन्वेकर एवं निर्णायक महाविद्यालय की विभागाध्यक्ष मधुमिता सरकार के सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण ने प्रतिभागियों के लेखन कार्य की सराहना की।

Leave a Reply