• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने जुटे शहर के खिलाड़ी भी

Dec 14, 2021

भिलाई। स्थानीय निकाय चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए भिलाई निगम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान हेतु प्रेरित करने नागरिकों के साथ साथ आज सेक्टर 06 पावर जिम, सेक्टर 01 पंत स्टेडियम, सेक्टर फुटबाल ग्राउंड के खिलाड़ियों ने भी संकल्प लिया। निगम क्षेत्र के नागरिकों को आगामी 20 दिसंबर को होने वाले चुनाव में भय व लोभ से मुक्त होकर लोकतंत्र के पर्व में मतदान करने के लिए लोगों के बीच पहुंचकर जागरूक किया जा रहा है। भिलाई निगम समाज कल्याण विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु जाबो कार्यक्रम के तहत अपने परिवार और रिश्तेदारों को मतदान को अपना नैतिक कर्तव्य बताते हुए मतदान करने जागरूक करने का संकल्प दिलाया जा रहा है।
समाज कल्याण विभाग के प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि आगामी निकाय चुनाव जिसके लिए 20 दिसंबर को मतदान किया जाना है उसमें सौ फीसदी मतदान के लिए निगम प्रशासन की टीम स्कूलए काॅलेज और रहवासी क्षेत्रों में पहुंचकर बिना कोई भय के निष्पक्ष मतदान करने की अपील की जा रही है। जाबो कार्यक्रम के तहत सेक्टर 06 पावर जिम, सेक्टर 01 पंत स्टेडियम, सेक्टर फुटबाल ग्राउंड में बड़ी संख्या में शहर के खिलाड़ियो ने आज सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि स्वयंए अपने परिवारए रिश्तेदार व 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके सभी लोगों से जिनका नाम निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची में शामिल है आगामी 20 दिसंबर को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।

Leave a Reply