• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में एड्स व प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रम

Dec 2, 2021
AIDS and Pollution Prevention Day at SSMV

भिलाई। विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर और राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस 2 दिसंबर को किया गया। विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में एड्स जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में कुमकुम बीएससी प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान अर्जित किया तथा पोस्टर प्रतियोगिता में बीएससी सेकंड ईयर (बायोटेक्नोलॉजी) की श्वेता वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

निर्णायक के रूप में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अर्चना झा (विभागाध्यक्ष- हिंदी संकाय) तथा प्रीति श्रीवास्तव (विभागाध्यक्ष- गणित संकाय) ने भूमिका निभाई। 2 दिसंबर को प्रदूषण तथा उसके नियंत्रण विषय पर विद्यार्थियों द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया जिसमें पंडरी शुभम बीएससी (माइक्रोबायोलॉजी) को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन डॉ.आकांक्षा जैन (विभागाध्यक्ष- बायोटेक्नोलॉजी) तथा सुश्री वर्षा यादव (विभागाध्यक्ष- वनस्पति शास्त्र) के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह तथा अति. निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने आगे भी इस तरह की आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply