• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

संस्कार तथा अनुशासन ही सफल जीवन की कुंजी है- डॉ अग्रवाल

Dec 4, 2021
NSS Camp at Village Kuthrel

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र इकाई के प्रभारी प्रो. जनेन्द्र दीवान के नेतृत्व में ग्राम कुथरेल, दुर्ग में 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ आर.एन. सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों को रवाना किया। इन 7 दिनों की अवधि में एन.एस.एस. स्वयं सेवकों द्वारा ग्राम कुथरेल में प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली गयी। प्रभात फेरी में गीत एवं नारों के माध्यम से लोगों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, योग, स्वच्छता, कोविड वैक्सीनेशन तथा एड्स से बचाव के लिए जनजागरूकता लाने का प्रयास किया गया। स्वयं सेवकों के उत्साह को देखते हुए ग्रामवासी भी इस प्रभात फेरी में शामिल हुए।
ग्रामवासियों के लिए योग, प्रणायाम का विशेष सत्र स्वयं सेवकों द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें भूगर्भशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एस.डी. देशमुख एवं योगाचार्य रूपेन्द्र आर्य ने सबको योग के लाभ बताये एवं योगासन, प्रणायाम एवं ध्यान सिखाया गया। स्वयं सेवकों ने ग्राम विकास परियोजना के अनेक कार्यों में अपना योगदान देते हुए चबूतरा निर्माण, वृक्षारोपण एवं मंडी प्रांगण तालाब पंचायत परिसर तथा नालियों की सफाई की जिसमें ग्राम के युवाओं ने भी अपना सक्रिय योगदान दिया। कार्यक्रम के समापन समारोह में स्वयं सेवकों द्वारा योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्षन किया गया।
समापन समारोह की मुख्य अतिथि शालिनी यादव, विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र देशमुख, सरपंच राजश्री चन्द्राकर, उपसरपंच लोमेश चन्द्राकर, पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष रवीन्द्र यादव एवं समाज सेवी राजकुमार साहू, डॉ आर.पी. अग्रवाल, कार्यक्रम समन्वयक, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग तथा डॉ विनय शर्मा जिला संगठक दुर्ग उपस्थित हुए। डॉ आर.पी. अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कार तथा अनुषासन तथा धैर्य ही सफल जीवन की कुंजी है। हमें समाज में इसे आवश्यक रूप से फैलाना होगा। इस 7 दिवसीय षिविर के सफल संचालन में दल नायक लेविश पूर्व दल नायक जीवेश देशमुख, डेनियल, कमलेश कुमार, चमन, मोहलेश्वर, मोरध्वज, कोमल साहू एवं ग्राम कुथरेल की स्वयं सेविका दुलारी देशमुख तथा नेहा साहू का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में कुल 50 स्वयं सेवकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राध्यापकों एवं सहायक प्राध्यापकों ने वहां व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्वयं सेवकों का उत्साहवर्धन किया, जिसमें डॉ राजेन्द्र चौबे, डॉ अनुपमा अस्थाना, डॉ जगजीत कौर सलूजा, डॉ ए.के. खान, डॉ प्रज्ञा कुलकर्णी, डॉ मर्सी जॉर्ज, डॉ सतीष कुमार सेन, डॉ अंषुमाला चन्दनगर, डॉ संजू सिन्हा एवं अन्य प्राध्यापकों का योगदान रहा।

Leave a Reply