• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय में इंटर कालेज कुश्ती का आयोजन

Jan 4, 2022
Inter college wrestling held at SSMV

भिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के मार्गदर्शन में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में अंतरमहाविद्यालयीन कुश्ती (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन 03 जनवरी 2022 को किया गया। प्रतियोगिता में मेजबान श्री शंकराचार्य महाविद्यालय समेत कुल चौदह महाविद्यालयों की टीम ने भाग लिया।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय की निदेशक/प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह, विशेष अतिथि डॉ. ललित वर्मा संचालक क्रीड़ा विभाग, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, अति. निदेशक डॉ जे. दुर्गा प्रसाद राव, निर्णायक ललित साहू, दिनेश सोनी, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के क्रीडा समिति के सदस्य डॉ नरेशधर दीवान मंच पर आसीन थे। अतिथियों का स्वागत महा. की परंपरा अनुसार पौधे से किया गया।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथिनिदेशक/प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंहने प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा की वे खिलाडी भावना का परिचय देते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करे और इन्ही शब्दों के उन्हें कार्यक्रम के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की।
प्रतियोगिता में शास. विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग, सुराना वाणिज्य कला महाविद्यालय दुर्ग, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई, शास. महाविद्यालय बेमेतरा, शास. महाविद्यालय उतई, शास. दिग्गविजय महाविद्यालय राजनांदगांव, शास. महाविद्यालय कवर्धा, शास. महा. सहसपुर लोहारा, शास. महा बेरला, शास. महा. गडई, शासकीय कन्या महाविद्यालय, शासकीय महाविद्यालय वैशाली नगर,शासकीय महा बालोद,शासकीय महाविद्यालय गुरुरके (महिला/पुरूष)टीमें प्रतिभागी रही।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहेः-
बालिका वर्ग में 50 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान पर जया किशोरी शासकीय कन्या महाविद्यालय दूर्ग/द्वितीय स्थान पर प्रिया यादव शासकीय विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग, 53 किलो वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रेरणा नाग शासकीय महा बालोद/द्वितीय स्थान पर रीना नाग शासकीय महादेव बालोद, 55 किलो वर्ग मेंप्रथम स्थान परतोमेश्वरी शासकीय महाविद्यालय गुरुर,57 किलो वर्ग मेंवंदना गोरे शासकीय महा. बालोद, 59 किलो वर्ग में प्रथम स्थान पर रूही देशलहरा शासकीय महा. बेरला,62 किलो वर्ग में वीणा वर्मा शासकीय महा. बेरला,76 किलो वर्ग मे दीक्षा सहारे शा. महा. राजनादगांव विजेता रही।
बालक वर्ग में 57 किलोग्राम वर्ग मेंप्रथम स्थान पर लक्की यादव रतन चंद सुराना कॉलेज दुर्ग/ द्वितीय स्थान पर मुकेश कुमार शासकीय महाविद्यालय बालोद, 61 किलो वर्ग में प्रथम स्थान पर सत्येंद्र निषाद श्री शंकराचार्य महा. जुनवानी भिलाई/द्वितीय स्थान पर नीरज कुमार शासकीय महोदय गुरुर, 65 किलो वर्ग में प्रथम स्थान पर अमित यादव शासकीय महाविद्यालय वैशाली नगर/द्वितीय स्थान पर योगेंद्र यादव शासकीय महा. बालोद, 70 किलो वर्ग मेंप्रथम स्थान पर देवेंद्र कुमार सुराना कॉलेज दुर्ग/द्वितीय स्थान पर हेमचंद पटेल शास. महा. गंडई, 86 किलो वर्ग में राजकुमार शासकीय महाविद्यालय सहसपुर लोहारा, 97 किलो वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रेम राज खुसरो सहसपुर लोहारा महाविद्यालय/द्वितीय स्थान परअर्जुन निर्मलकर शासकीय महा. बेमेतरा रहे।
इसी प्रकार 55 किलो वर्ग प्रथम स्थान पर टिकेश्वर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई/द्वितीय स्थान पर मोहनीश कुमार शासकीय महा. गुरुर, 60 किलो वर्ग में प्रथम स्थान पर यश पातुरकर शासकीय विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग, 67 किलो वर्ग में किशन साहू/लखन साहू शासकीय महा. बालोद,63 किलो वर्ग प्रथम स्थान पर भूपत साहू सुराना महाविद्यालय, 72 किलो वर्ग में अंकित शर्मा श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई, 77 किलो वर्ग में प्रथम स्थान पररामगोपाल यादव सुराना महा. दुर्गएव. 82 कि. ग्रा. वर्ग में प्रथम स्थान परदेवा यादव शासकीय महा. राजनांदगांव विजेता रहे।
कार्यक्रम में अन्य क्रीड़ाधिकारी, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ एस. के. श्रीवास्तव एवं विकास चंद्र शर्मा ने किया।

Leave a Reply