• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज में विज्ञान दिवस का आयोजन

Mar 1, 2022
KEC observes Science Day

भिलाई। रमन प्रभाव की खोज करने वाले, नोबेल पुरस्कार से नवाजे गये महान भारतीय वैज्ञानिक डॉ. सीवी रमन के शोध कार्यों की स्मृति में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रम ऑफलाइन एवं ऑनलाइन प्लेटफार्म में आयोजित किया गया। जिसमें बीटेक एवं बीएससी के छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।छात्रों द्वारा रमन प्रभाव के पोस्टर, स्लोगन एवं वैज्ञानिकों के पोस्टर तथा उनके द्वारा किये गए अविष्कारों पर चर्चा की गई। संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय मैराल मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने छात्रों को रमन प्रभाव से जुड़े शोध एवं आविष्कारों से सीख लेकर आगामी पीढ़ी के लिए तथा समाज के लिए उपयोगी शोध कार्यों के लिए उन्हें प्रेरित किया।
संस्था के प्राचार्य डॉ. अजय तिवारी ने कहा कि रमन प्रभाव नये तत्वों की खोज एवं विज्ञान की बहुत सी घटनाओं को समझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
इस अवसर पर संस्था के सभी विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकों की उपस्थिती सराहनीय रही।

Leave a Reply