• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

उन्नति के लिए विज्ञान का सकारात्मक उपयोग करें – डॉ. अरूणा पल्टा

Mar 1, 2022
Constructive science take you ahead - Dr Palta

दुर्ग। विज्ञान का सकारात्मक उपयोग हमारी उन्नति में सहायक होता है। हमें आविष्कारों एवं नई खोजों का उपयोग सदैव समाज के हित में करने का प्रयास करना चाहिये। युद्ध अथवा अन्य मानव विरोधी गतिविधियों में विज्ञान का प्रयोग करने से वैज्ञानिक प्रगति को नुकसान पहुंचता है। ये उद्गार हेमचंद यादव विष्वविद्यालय, दुर्ग की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा ने आज व्यक्त किये। डॉ. पल्टा विश्वविद्यालय द्वारा छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी रायपुर के सहयोग से आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने विज्ञान दिवस पर लिखे गये निबंध, पोस्टर, तात्कालिक विचार संप्रेषण तथा क्विज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों तथा प्राध्यापकों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की। इसमें सभी संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
सर्वप्रथम पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के रसायन शास्त्र के प्राध्यापक, डॉ. कल्लोल कुमार घोष ने विज्ञान एवं टेक्नालॉजी के समाज में उपयोग पर रोचक व्याख्यान दिया। उन्होंने नवीनतम खोजों एवं उससे संबंधित प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी। द्वितीय व्याख्यान में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक विभाग के डॉ. संजय तिवारी ने ’’रमन प्रभाव’’ को सुंदर ढंग से समझाया। रमन स्पेक्ट्रम तथा इससे जुड़ी जानकारी पाकर विद्यार्थी अत्यंत प्रसन्न हुए।
कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी की प्राध्यापक संयुक्ता पाढ़ी ने किया। स्वरूपानंद महाविद्यालय के डायरेक्टर दीपक शर्मा ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय विज्ञान की सभी को बधाई देते हुए इस दिन के महत्व पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय ने इस समारोह को स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय में आयोजित कर महाविद्यालय का मान बढ़ाया है। विज्ञान दिवस की महत्ता एवं स्वरूपानंद कॉलेज में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी भी डॉ. हंसा शुक्ला ने दी।
विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलसचिव, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस एवं विद्यार्थियों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने आयोजन में सहयोग के लिए स्वामी स्वरूपानंद कॉलेज प्रबंधन तथा राशि आबंटन करने हेतु सीजीकॉस्ट रायपुर को धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में स्वामी स्वरूपानंद कॉलेज के समस्त स्टॉफ तथा अन्य महाविद्यालयों के प्राचार्य व प्राध्यापक उपस्थित थे।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की ओर से उपकुलसचिव राजेन्द्र चौहान, सहायक कुलसचिव, डॉ. सुमीत अग्रवाल, हिमांशु शेखर मंडावी, एनएसएस समन्वयक, डॉ आरपी अग्रवाल तथा खेल संचालक, डॉ एल.पी. वर्मा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। प्रथम सत्र का धन्यवाद ज्ञापन डॉ शमा बेग ने किया।

उल्लेखनीय है इस बार विज्ञान दिवस समारोह में विश्वविद्यालय द्वारा आसपास के स्कूलों में विद्यार्थियों के मन में रूझान उत्पन्न करने हेतु प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, धनोरा, दुर्ग के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले महाविद्यालयों में स्वामी स्वरूपानंद कॉलेज, भिलाई, रूंगटा कॉलेज साइंस एण्ड टेक्नालॉजी गंजपारा दुर्ग, शासकीय महाविद्यालय, डोंगरगांव, शैलदेवी महाविद्यालय, अण्डा, शासकीय पीजी महाविद्यालय, कवर्धा, शासकीय महाविद्यालय, बालोद, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगाव, शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय, उतई, शासकीय षिवनाथ साइंस कॉलेज, राजनांदगांव के विद्यार्थी शामिल थें। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य, डॉ. हंसा शुक्ला ने किया।

Leave a Reply