• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कॉन्फ्लूएंस कॉलेज में विज्ञान दिवस पर एग्जीबिशन एवं क्विज

Mar 1, 2022
Science Day Observed in Confluence College

राजनांदगांव। कॉन्फ्लूएंस कालेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी प्रतियोगिता, क्विज तथा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। अतिथि व्याख्याता के रूप में डॉक्टर यासिर कुरेशी उपस्थित थे जिन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के इस दौर में साइंस एक बड़ी भूमिका निभाता है। कार्यक्रम प्रभारी मंजू लता साहू सहायक प्राध्यापक शिक्षा एवं विजय मानिकपुरी सहायक प्राध्यापक शिक्षा ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के विकास के लिए वैज्ञानिक सोच का प्रसार आवश्यक है। इसे ध्यान में रखते हुए ही विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हैl
डायरेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस विद्यार्थियों में दैनिक जीवन में विज्ञान के महत्व के बारे में जानकारी देना तथा विज्ञान के क्षेत्र में सभी गतिविधियों प्रयासों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का एक अच्छा माध्यम है l
प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण है जिसके माध्यम से विज्ञान में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को अवसर देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम अनिल एवं ग्रुप द्वितीय निकिता , देवेश एवं ग्रुप एवं तृतीय स्थान अनीता एवं ग्रुप ने प्राप्त कियाl मॉडल एग्जीबिशन प्रतियोगिता 2022 थीम पर आधारित जिसमें दीर्घकालिक भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण है पर साइंस एग्जीबिशन के रूप में छात्रों द्वारा प्रदर्शित किया गया जिसमें प्रथम निकिता जैन एवं ग्रुप द्वितीय शिरीष कुमार एवं ग्रुप एवं तृतीय स्थान खुशबू एवं ग्रुप के छात्रों ने प्राप्त कियाl
छात्रों द्वारा अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रिएटिव वीडियो के माध्यम से प्रतियोगिता में सहभागी रहे जिसमें प्रथम नंदकिशोर ने प्राप्त कियाl

Leave a Reply