• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय में कविता दिवस का आयोजन

Mar 22, 2022
Poetry Day observed in SSMV Bhilai

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के अंग्रेजी और हिंदी विभाग द्वारा 21 मार्च को विश्व कविता दिवस मनाया। इसका मकसद छात्रों को वर्तमान परिदृश्य में कविता की स्थिति के बारे में जागरूक करना है। डॉ अर्चना झा एचओडी हिंदी विभाग ने छात्रों के साथ दिन के महत्व के बारे में साझा किया, और यह दिन क्यों मनाया जाता है। इसके अलावा उन्होंने कोरोना महामारी में कविता के प्रभाव को जोड़ा।
अंग्रेजी विभाग के डॉ राहुल मेने ने कविता के नवीनतम परिदृश्य, लेखन कौशल, कविता लेखन में शब्दावली के बारे में साझा किया। छात्रों ने हिंदी और अंग्रेजी में कविता पर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर पायल सुमन, नम्रता त्रिपाठी ने कविताओं का पाठ किया।
प्रभारी प्राचार्य डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि हम इस दिन को छात्रों के लेखन कौशल को विकसित करने के लिए मनाते हैं, हर साल छात्र जोश और उत्साह के साथ भाग लेते हैं और कविता के रूप में अपने विचारों और भावनाओं को साझा करते हैं।
इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक डॉ श्रद्धा मिश्रा, डॉ नीता शर्मा, मंजू मिश्रा उपस्थित थीं।

Leave a Reply