• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जिला अस्पताल में एमजे की स्टूडेंट नर्सेस ने दी आपात सेवा

Apr 13, 2022
Student nurses of MJ College give emergency services

भिलाई। एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग की बीएससी नर्सिंग छात्राओं ने जिला अस्पताल में आपात कालीन सेवाएं प्रदान कीं। दरअसल नर्सों की हड़ताल के कारण 12 अप्रैल को यहां सेवा एवं उपचार कार्य प्रभावित हो गया था। नर्सिंग स्टूडेंट्स की मदद से किसी तरह सेवा कार्यों को बहाल रखा जाना था। नर्सिंग स्टूडेन्ट्स ने तीनों शिफ्ट में अपनी सेवाएं देकर रोगियों को राहत पहुंचाई।
महाविद्यालय के प्राचार्य डैनियल तमिल सेलवन एवं उप प्राचार्य सिजी थॉमस ने बताया कि एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग की छात्राएं क्लिनिकल प्रैक्टिस के लिए पांडुरंग रामाराव डोनगांवकर जिला सदर अस्पताल से अनुबंधित हैं। छात्राएं यहां क्लिनिकल प्रैक्टिस के लिए जाती हैं। हड़ताल के कारण जब यहां सेवाएं बाधित हुईं तो प्रशासन ने महाविद्यालय से सहयोग का आग्रह किया।

Leave a Reply