• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य में निखार कार्यशाला के तीसरे दिन व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम

May 21, 2022
Soft Skill training at SSMV

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के विविधा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित निखार कार्यशाला के तीसरे दिन व्यक्तित्व विकास का कार्यक्रम रखा गया। मुख्य प्रशिक्षक रजत सिंह ने विद्यार्थियों को सॉफ्ट स्किल, व्यक्तित्व विकास एवं साक्षात्कार कला का प्रशिक्षण दिया। इससे एक दिन पहले ही विद्यार्थियों को अपना अपना रेस्यूमे बनाकर लाने के लिए कह दिया गया था। विद्यार्थी अपना अपना रेस्यूमे लेकर आए जिनका मूल्यांकन किया गया तथा उसमें आवश्यक सुधार सुझाया गया। श्री सिंह ने बताया कि किस तरह इसके प्रस्तावना में स्वयं की जानकारी प्रस्तुत की जाती है। इसमें व्यक्तिगत, तकनीकी एवं आत्मविश्वास पक्ष का बराबर ध्यान रखा जाना जरूरी होता है। उन्होंने बताया कि अपने रेस्यूमे में हमेशा अपनी हॉबी की जिक्र करना चाहिए क्योंकि साक्षात्कार लेने वाला व्यक्ति इससे आपकी रुचियों के बारे में जान सकता है तथा उसपर चर्चा कर आपके अन्य कौशलों के विषय मे जानकारी प्राप्त कर सकता है।
इस सत्र के अंत में आईएनआईएफडी की फैकल्टी सोनिया तथा हर्षा ने कैटवॉक कर युवाओं को खुद को कैरी करने के गुर सिखाए।

Leave a Reply