• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

इंदिरा गांधी कालेज में विश्व तंबाकू/धूम्रपान निषेध दिवस

Jun 1, 2022
No Tobacco Day observed in Vaishali Nagar College

भिलाई। इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर, भिलाई में 31 मई को विश्व तंबाकू/धुम्रपान निषेध दिवस का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस.के बोहरे के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी प्रभारी सब लेफ्टिनेंट महेश कुमार अलेंद्र ने किया।
महाविद्यालय में तंबाकू एवं तंबाकू उत्पाद जैसे बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, खैनी, व शराब इत्यादि नशापान न करने की शपथ ली गई तथा अपने परिवार एवं अन्य को नशा न करने हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया गया। एनसीसी प्रभारी ने नशे से होने वाली बीमारी-केंसर, दमा के भयानक दुष्परिणाम के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि नशा पान करने से शारीरिक व मानसिक दुर्बलता के कारण सोचने समझने की शक्ति क्षीण हो जाती है, जिसका समाज पर भी असर दिखाई देता है।
प्रभारी प्राचार्य डॉ. बोहरे ने अपने उद्बोधन में तम्बाकू एवं नशे के सेवन से विशेष कर अफ्रीका एवं दक्षिण एशियाई देशों में होंने वाली बीमारियों व मृत्यु दर के बारें में विस्तार से जानकारी दी। इन घटनाओं को देखकर WHO ने 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने का निर्णय लिया।
कार्यक्रम में डॉ. संजय दास, डॉ. रितेश कुमार अग्रवाल, डॉ. किरण रामटेके, डॉ. एम्.एस. पटेल, सुशीला शर्मा, डॉ. मेरीली रॉय तथा अन्य प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अजय कुमार मनहर ने किया।

Leave a Reply