• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

नए सत्र में 76 नए आत्मानंद इंग्लिश मीडियम, 45.6 हजार सीट बढ़े

Jun 25, 2022
76 more Atmanand School from this session

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत राज्य में 76 नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने के लिए स्वीकृ ति मिल गई है। इन स्कूलों में इसी सत्र से अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए एक जुलाई से दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। 76 नए स्कूल खुलने से 45 हजार 600 सीटों पर दाखिला कराया जा सकेगा। अभी 171 आत्मानंद स्कूलों में 1.35 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। नए स्कूलों के खुलने से 1 लाख 80 हजार के पार चली जाएगी।
लोक शि‍क्षण संचालनालय के संचालक सुनील कुमार जैन ने सभी कलेक्टरों और जिला शि‍क्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर इन स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया और शि‍क्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं। जहां हिंदी माध्यम के विद्यार्थी हैं वहां दो पालियों में स्कूल का संचालन किया जाएगा। रायपुर में सबसे अधिक 12 स्कूल अंग्रेजी माध्यम में बदले जाएंगे।
हायर सेकेंडरी स्कूल मोवा, हायर सेकेंडरी स्कूल लालपुर, पीजी उमाठे स्कूल शांति नगर, निवेदिता स्कूल गुरुनानक चौक, पं. रामसहाय मिश्र महोबा बाजार, हायर सेकेंडरी स्कूल सरोना, मातृसदन स्कूल मंदिर हसौद, हायर सेकेंडरी स्कूल समोदा, हायर सेकंडरी स्कूल नवापारा, हायर सेकेंडरी स्कूल सरागांव, हायर सेकेंडरी स्कूल तिलक नगर गुढ़ियारी और आडवानी आर्लिकन हायर सेकेंडरी स्कूल बिरगांव शामिल हैं। प्रदेश में अभी 171 अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में एक लाख 35 हजार विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। वहीं 32 नए हिंदी माध्यम के उत्कृष्ट विद्यालयों में 17 हजार 500 विद्यार्थियों का दाखिला हो चुका है।

Leave a Reply