• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा में दुर्ग की वर्तिका श्रीवास्तव रहीं अव्वल

Jul 26, 2022
Vartika Shrivastava tops SRFTI Entranceदुर्ग। भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन कोलकाता पश्चिम बंगाल स्थित सत्यजीत रे फिल्म एंव टेलीविजन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट हेतु आयोजित अखिल भारतीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में दुर्ग की वर्तिका श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल हुडको, भिलाई की भूतपूर्व छात्रा एवं एमआईटी, पुणे से बैचलर आॅफ जर्नलिज्म तथा मास कम्यूनिकेशन में प्रथम श्रेणी में स्नातक वर्तिका श्रीवास्तव ने यह सफलता लगभग दस हजार परीक्षार्थियों के बीच में हासिल की है।

दुर्ग। भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन कोलकाता पश्चिम बंगाल स्थित सत्यजीत रे फिल्म एंव टेलीविजन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट हेतु आयोजित अखिल भारतीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में दुर्ग की वर्तिका श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल हुडको, भिलाई की भूतपूर्व छात्रा एवं एमआईटी, पुणे से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म तथा मास कम्यूनिकेशन में प्रथम श्रेणी में स्नातक वर्तिका श्रीवास्तव ने यह सफलता लगभग दस हजार परीक्षार्थियों के बीच में हासिल की है।
विश्व स्तरीय सत्यजीत रे फिल्म एंव टेलीविजन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, कोलकाता में वर्तिका अब दो वर्षों तक इलेक्ट्रानिक तथा मीडिया मैनेजमेंट विषय का अध्ययन करेंगी। मंडोला आर्ट पेन्टिंग की विशेषज्ञ वर्तिका ने बताया कि उनका चयन लिखित परीक्षा के पश्चात् पांच चरणों में साक्षात्कार के पश्चात् हुआ है। साक्षात्कार के दौरान विश्व की घटनाओं पर केन्द्रित प्रश्न, राष्ट्रीय मुद्दों पर आधारित वृत्त चित्र का निर्माण, अपने प्रदेश की किसी विशेषता पर डाॅक्युमेंटरी फिल्म का निर्माण तथा उसपर आलेख लेखन जैसे चरणों में पूरे साक्षात्कार को विभक्त किया गया था। राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों जिनमें लाइड एण्ड साउण्ड, प्रोडक्शन मैनेजर, वीडियो एडिटिंग विशेषज्ञ आदि ने साक्षात्कार के दौरान विभिन्न विषयों से संबंधित प्रष्न पूछे।
वर्तिका हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक, धनोरा में हिन्दी की व्याख्याता, डाॅ. सरिता श्रीवास्तव की पुत्री हैं।

Leave a Reply