• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कालेज में एनएसएस द्वारा नशा निवारण दिवस का आयोजन

Jul 1, 2022
Say no to drugs day at Science College

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के रासेयो स्वयं सेवकों ने नशा निवारण दिवस का आयोजन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरएन सिंह के मार्गदर्शन में सभी एनएसएस छात्रों ने नशे से दूर रहने हेतु लोगों को प्रेरित किया। स्वयं सेवकों ने नारे लगाए तथा श्लोगनों के माध्यम से नशा मुक्ति हेतु लोगों को जागरूक किया। प्राचार्य ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जनेन्द्र कुमार दीवान ने बताया कि एनएसएस स्वयं सेवक अपने गांव और शहरों में भी नशा मुक्ति हेतु कार्य कर रहे हैं। आयोजन को सफल बनाने में उप दलनायक डेनिल साहू, मृदुल, सटेक, वेदांश, प्रशांत, पारस, आंचल, भारती वर्मा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जे दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि इससे कैडेटों को स्वतंत्रता सेनानियों और उनके इतिहास और स्वतंत्रता की लड़ाई में भूमिका के बारे में जानने में भी मदद मिलेगी। उनके इस कार्य के लिए प्रभारी प्राचार्य ने इन की प्रशंसा की एवं शुभकामनाएं दी।
महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने कहा कि कैडेटों को इस तरह के कार्य करते रहना चाहिए जिससे वे अपनी स्वतंत्रता को ना भूले जिससे उनको आजादी प्राप्त हुई है। उनके बलिदानों को नहीं भूलना चाहिए तथा उनके इस बलिदानों पर खरे उतरना है।
इस कार्य की सराहना की इस कार्य हेतु महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी डॉ लेफ्टिनेंट के जे मंडल एवं लेफ्टिनेंट उज्जवला भोंसले का योगदान रहा इस कार्य के लिए एनसीसी के एसडी और एसडब्ल्यू के 32 कैडेट उपस्थित थे।

Leave a Reply