• Wed. May 1st, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

देवसंस्कृति कालेज में ‘हर घर तिरंगा’ के तहत पोस्टर प्रतियोगिता

Aug 5, 2022
Tiranga Utsav in DSCET

खपरी (दुर्ग)। देव संस्कृति कॉलेज ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों एवं स्टाफ द्वारा “हर घर तिरंगा – घर घर तिरंगा” अभियान के तहत जनजागरूकता अभियान शुरू किया। छात्रों द्वारा पोस्टर बनाकर आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल होने की अपील लोगों से की। पोस्टर एवं बेस्ट प्रैक्टिस प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डायरेक्टर ज्योति शर्मा एवं प्राचार्य डॉ कुबेर गुरुपंच उपस्थित रहे।
शिक्षा विभाग एवं आईक्यूएसी द्वारा पोस्टर एवं बेस्ट प्रैक्टिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में प्रांजली यादव प्रथम, हीना धीवर द्वितीय एवं हितेश्वरी सेन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार ममता ठाकुर को प्रदान किया गया। बेस्ट प्रैक्टिस में ममता ठाकुर को प्रथम, लिलेश्वरी साहू को द्वितीय एवं लुकेश्वरी को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। सांत्वना पुरस्कार करुणा सोनकर को दिया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त विभाग के विभागाध्यक्ष एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम प्रभारी वंदना कोसरे ने उक्त जानकारी प्रदान की।

Leave a Reply