• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजूकेशन में विभाजन विभिषिका का स्मरण

Aug 22, 2022
JGSCE observes Partition Day

भिलाई। जगदगुरू शंकराचार्य कॅालेज ऑफ एजूकेशन में स्वतंत्रता दिवस समारोह के पूर्व आजादी दिलाने वाले शहीदों की शहादत एवं स्वतंत्रता पूर्व भारत के विभाजन की विभीषिका से पीड़ित लोगो की पीड़ा, संघर्ष एवं बलिदान की याद में प्रश्नोत्तरी (क्विज) एवं पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी में बीएड एवं डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
इसी श्रंखला में आयोजित पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में दुर्गा (बी.एड. तृतीय सेमेस्टर) ने सर्वाधिक अंको के साथ प्रथम स्थान एवं गुड़िया रानी (बी.एड. तृतीय सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. व्ही. सुजाता ने कहा कि हमें अपनी स्वतंत्रता पर नाज है किन्तु इस स्वतंत्रता के लिए जिन्होंने अपने प्राण न्यौछावर किए भारत के विभाजन विभिषिका की भयावहता का जिन्हेांने सामना किया उनके संघर्षों एवं पीड़ा को भी हम अनदेखा नहीं कर सकते। हम अब प्रतिवर्ष भारत विभाजन विभिषिका दिवस मनाकर उन समस्त लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे जो प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से स्वतंत्रता दिलाने में सहभागी रहे। कार्यक्रम की प्रभारी सहायक प्राध्यापक सुश्री संतोषी चक्रवर्ती रही। समस्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ की सक्रिय सहभागिता रही।

Leave a Reply