• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एसपी डॉ अभिषेक ने दिये आत्महत्या की रोकथाम के टिप्स

Sep 10, 2022
SP Dr Abhishek shares tips to combat suicide

दुर्ग. विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर शनिवार को दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने आत्महत्या की रोकथाम के लिए सेठ रतन चंद सुराना कॉलेज में कार्यशाला को संबोधित किया। एसपी ने बताया कि इन दिनों गांव से लेकर शहरों तक सुसाइड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बच्चे परीक्षा के समय में तनाव से ग्रसित होते हैं। कभी नशे के शिकार बनकर तनावग्रस्त हो जाते हैं। जिससे वह मानसिक तौर से कमजोर हो रहे हैं। ऐसे बच्चों का तनाव कैसे कम किया जाए, कैसे आर्थिक जीवन को बेहतर किया जाए। कैसे अपने जीवन जीने की शैली में परिवर्तन किया जाए । कैसे मानसिक तनाव दूर किया जाए इसकी जानकारी एसपी ने छात्रों को दी।
कार्यक्रम में प्राचार्य जीएन ठाकरे, प्रोग्राम संचालन डॉक्टर रानी शुक्ला, चेयरमैन प्रवीण चंद्र तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, थाना प्रभारी दुर्ग एसएन सिंह, चौकी प्रभारी पदमनाभपुर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply