• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गर्ल्स कॉलेज में लैब टेक्नीशियनंस की दो दिवसीय कार्यशाला

Sep 27, 2022
DBT Star College programme in Girls College

दुर्ग। शासकीय डाॅ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में डीबीटी स्टार काॅलेज योजना के अंतर्गत महाविद्यालय में कार्यरत् प्रयोगशाला तकनीशियन एवं प्रयोगशाला सहायकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विशेषज्ञ के रूप में अल्फा साईंटिफिक के दिगंबर सिंग उपस्थित थे.
कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने कहा कि भारत सरकार के बायोटेक्नोलाॅजी विभाग द्वारा प्रायोजित स्टार योजना के अंतर्गत स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को शोध-परक प्रायोगिक ज्ञान देने विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन एवं प्रशिक्षण किया जा रहा है. विज्ञान प्रयोगशालाओं की महत्वपूर्ण कड़ी प्रयोगशाला तकनीशियन एवं परिचारक होते है जिन्हें आधुनिक उपकरणों की कार्यप्रणाली से प्रशिक्षित करना आवश्यक है.
इस कार्यशाला में विशेषज्ञ द्वारा विभिन्न डिजिटल उपकरणों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो कि विद्यार्थियों के लिये भी लाभप्रद होगा.
डीबीटी स्टार काॅलेज स्कीम की प्रभारी डाॅ. सुनीता गुप्ता ने इस योजना पर प्रकाश डालते हुए कार्यशाला के कार्यवृत्त की जानकारी दी.
इस कार्यशाला में विभिन्न प्रायोगिक उपकरणों जैसे स्पेक्ट्रो-फोटोमीटर, पीएच मीटर, कंडक्टोमीटर, फ्लेम फोटो मीटर, सेंट्रीफ्यूज, माइक्रोटोम, टर्बिडिटी एवं निफेलो मीटर एवं पोलाॅ रीमीटर के सिद्धांत एवं कार्यप्रणाली को विशेषज्ञ दिगम्बर सिंग द्वारा विस्तार से समझाया गया. उक्त कार्यशाला में दुर्ग एवं बस्तर संभाग के विभिन्न महाविद्यालय से प्रयोगशाला तकनीशियन एवं परिचारक उपस्थित हुए. जिन्हें प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.

Leave a Reply