• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

देवसंस्कृति कालेज में शिक्षक दिवस एवं नवप्रवेशित छात्रो का स्वागत

Sep 12, 2022
Teachers Day at DSCET

खपरी दुर्ग। देव संस्कृति काॅलेज ऑफ एजुकेशन एण्ड टेक्नोलाॅजी में शिक्षक सम्मान दिवस एवं नवप्रवेशित छात्रो का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की डायरेक्टर ज्योति शर्मा उपस्थित थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. कुबेर सिंह गुरूपंच ने की। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा उपस्थित शिक्षक गणों का सम्मान किया गया, और महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा भी शिक्षको का स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रारंभ में नवप्रवेशित छात्रो का सम्मान डायरेक्टर, प्राचार्य एवं सिनियर छात्रो द्वारा तिलक लगाकर किया गया, तत्पश्चात छात्रो द्वारा अपने गुरूओं के सम्मान में अपने विचार व्यक्त किये गये। श्री राम शर्मा आचार्य सभागार में सभी लोगो का समारोह पूर्वक सम्मान करते हुये कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन ममता ठाकुर बी.एड.-तृतीय सेमेस्टर की छात्रा ने की। कार्यक्रम में नवप्रवेशित छात्रो के लिये कुछ मनोरंजनात्मक ज्ञान वर्धक कार्यक्रम का आयोजन विभाग द्वारा किया था, तथा स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थ। सभा को संबोधित करते हुये डायरेक्टर श्रीमती ज्योति शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय में आप सभी का स्वागत करते हुये हर्ष हो रहा है कि आप जैसे होनहार और सक्रिय छात्र हमारे महाविद्यालय में प्रवेश लिये और वर्ष भर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमो में आप लोगो की सहभागिता बनी रहेगी। प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय शिक्षा का मंदिर है जहाॅ से नागरिक निर्मित होते है अतः महाविद्यालय अनुशासन का पालन करते हुये उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मंजिल की प्राप्ति हो सके। इस कार्यक्रम में स्टाॅफ से मंमता दुबे,ज्योति पुरोहित, वर्षा शर्मा, प्रीति पांडेय, चित्ररेखा रघवंशी, सरिता ताम्रकार, वंदना कोसरे, पी. हरीश, आफरीन, जयहिंद कछौरिया, योगेश साहू, गणेश साहू परमानंद गौतम, सुबोध साहू, एवं समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाॅफ उपस्थित रहे जिसे प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी प्रभारी वंदना कोसरे ने दी।

Leave a Reply