• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर शंकराचार्य महाविद्यालय में प्रेरक फिल्म की स्क्रीनिंग

Sep 27, 2022
National Film Day at SSMV

भिलाई। राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में प्रेरक फिल्म की स्क्रीनिंग कर विद्यार्थियों को उद्यमिता के क्षेत्र में जाने के लिए प्रेरित किया गया. महाविद्यालय के प्रबंधन विभाग ने इस अवसर पर “अंबानी द इन्वेस्टर” नामक लघु फिल्म की स्क्रीनिंग करके राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया, जो समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म है और कई पुरस्कार जीत चुकी है। यह एक स्कूल जाने वाले बच्चे की कहानी पर आधारित है, जो समाज के निचले तबके से ताल्लुक रखता है, जिसमें मां गृहिणी और पिता शराबी है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक छोटा बच्चा अपनी व्यावसायिक सूझबूझ से परिवार चलाता है और दूसरी तरफ पढ़ाई भी कर रहा है। फिल्म दर्शकों को इंतजार करने के बजाय खुद के लिए अवसर बनाने के लिए प्रेरित करती है। सभी सकारात्मक रंगों के साथ बाल चरित्र की प्रस्तुति फिल्म का प्लस पॉइंट है। 15 मिनट की स्क्रिप्ट ने निश्चित रूप से दर्शकों के बीच सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया है। इससे 62 छात्र लाभान्वित हुए हैं। प्राचार्य, डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने ऐसी फिल्में दिखाने की आवश्यकता व्यक्त की, जिनका उपयोग प्रबंधन छात्र के लिए केस स्टडी के रूप में भी किया जा सकता है। वाइस प्रिंसिपल डॉ अर्चना झा ने भी विभाग के छात्रों को आयोजन के लिए प्रेरित किया। विभागाध्यक्ष श्री संदीप जशवंत ने बताया कि विभाग आने वाले समय में एक लघु फिल्म बनाना चाहता है जो छात्रों और आम लोगों को प्रेरित करे। इस अवसर पर श्री अनिल मेनन, श्री ठाकुर रणजीत सिंह और सुश्री रूबी गुप्ता उपस्थित थीं।

Leave a Reply