• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हार्ट हैल्थ पर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में व्याख्यान का आयोजन

Sep 19, 2022
Heart Health Talk in SSMV

भिलाई। राष्ट्रीय कैडेट कोर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना-श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई एवं सुरप्रीत चोपड़ा हार्ट फाउण्डेशन, दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान में हार्ट हैल्थ पर व्याख्यान का आयोजन दिनाँक 16 सितम्बर 2022 को किया गया। व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में सुरप्रीत चोपड़ा हार्ट फाउण्डेशन, दुर्ग की फाउण्डर डाॅ. सुरप्रीत चोपड़ा ने महाविद्यालय के प्राचार्यो एवं विद्यार्थियों को अस्वस्थ जीवन शैली द्वारा हृदय पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि किस प्रकार मदिरा एवं तम्बाकु हृदय के स्वास्थ्य पर प्रतिकुल प्रभाव डालते हैं। साथ ही खान-पान में युवाओं द्वारा की जाने वाली प्रमुख गलतियों जैसे- फास्ट फुड, अत्यधिक कैफीन एवं मीठा खाने से होने वाली विसंगतियों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का प्रारम्भ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ. जे. दुर्गा प्रसाद राव द्वारा व्याख्यान की आवश्यकता को स्पष्ट करते हुए किया। व्याख्यान में महाविद्यालय की उप-प्राचार्य डाॅ. अर्चना झा, राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिकारी डाॅ. के.जे. मण्डल व श्रीमती उज्जवला भोंसले एवं अन्य प्राचार्य उपस्थित थे। मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन रा.से.यो. इकाई-1 कार्यक्रम अधिकारी एवं रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष श्री विकास चन्द्र शर्मा ने किया।

Leave a Reply