• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय एनसीसी यूनिट ने निकाली पुनीत सागर रैली

Oct 1, 2022
Punit Sagar Campaign continues in SSMV

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में एनसीसी के कैडेटों के द्वारा 37 सी जी बटालियन के संयुक्त तत्वाधान में पुनीत सागर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें इस अभियान के दूसरे दिन में शिवनाथ नदी के तट के पास में रहने वाले ग्राम वलोदी में शिवनाथ को गंदा न करने तथा उसके आसपास की जगहों मैं कूड़ा कचरा गंदगी न फैलाने के लिए नदी को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए रैली के माध्यम से समझाया गया। इसमें स्वास्थ पर प्रभाव पड़ता है इसके लिए भी लोगों को जानकारी प्रदान की गई महाविद्यालय के प्रमुख प्रभारी डॉ जी दुर्गा प्रसाद ने कहा कि शिवनाथ को बचाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम करना चाहिए जिसमें हम लोगों को इस तरीके से जागरूक कर सके महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉक्टर डॉ अर्चना झा ने कहा कि एनसीसी के कैडेटों के द्वारा इस तरीके तनु से सुना को बचाने के लिए जो कार्य कर रहे हैं वह प्रशंसनीय है उन्हें इस तरह के कार्यक्रम करते रहना चाहिए इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ केजी मंडल एवं लेफ्टिनेंट उज्जवला भोंसले का योगदान रहा इस रैली में 22 कैडेट उपस्थित थे।

Leave a Reply