• Thu. May 9th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कानफ्लुएंस कॉलेज में बालिका दिवस पर पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता

Nov 2, 2022
Balika Diwas at Confluence College

राजनांदगांव. कानफ्लुएंस कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही सुंदर पोस्टर बनाये गये. महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रकोष्ठ की प्रभारी ममता साहू ने बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए जागरूक करना है जिसमें हमारा समाज महिलाओं को उनके अधिकारों से वंचित ना कर सके.
इस प्रतियोगिता में निर्णायक डॉक्टर भावना पांडे विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी भिलाई महिला महाविद्यालय भिलाई के निर्णय अनुसार प्रथम स्थान प्रतिभा (बीएड) द्वितीय स्थान सतीश देवांगन (बीकॉम) से प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान कुणाल सोनी (बीसीए) ने प्राप्त किया.
प्राचार्य डॉ रचना पांडे ने बताया कि समाज में समानता लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय शिशु बालिका दिवस की शुरुआत की गई थी जिसमें लड़कियों व महिलाओं को उनके स्वास्थ्य और सुरक्षित वातावरण में रखने के लिए यह जागरूकता दिवस मनाया जा रहा है.
महाविद्यालय के संचालक संजय अग्रवाल, श्रीआशीष अग्रवाल एवं डॉ मनीष जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि हर साल 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय शिशु बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य महिलाओं को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है एक बच्ची के जन्म से लेकर परिवार में उसकी स्थिति शिक्षा के अधिकार और करियर में महिलाओं के विकास में आने आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए जागरूकता फैलाना आवश्यक है एवं अंतरराष्ट्रीय शिशु बालिका दिवस का यही उद्देश्य देते हुए बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी.

Leave a Reply