• Sat. Apr 27th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शासकीय महाविद्यालयों की जनभागीदारी समिति स्पर्धा में बेमेतरा ने मारी बाजी

Nov 1, 2022
Bemetara College Tops colleges under HYU

दुर्ग. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित शासकीय महाविद्यालयों की जनभागीदारी समितियों की स्पर्धा में शासकीय जवाहर लाल नेहरू कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बेमेतरा (46 अंक) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. द्वितीय स्थान पर शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग, (44 अंक) तृतीय स्थान पर आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कबीरधाम, (40 अंक), चतुर्थ स्थान पर डाॅ. खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भिलाई-03 (31 अंक) तथा पंचम स्थान पर शासकीय बाबा साहब भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय, डोंगरगांव (30 अंक) ने सफलता प्राप्त की है.
यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालयों के ये प्राप्तांक कुल 60 अंकों में से निर्णायकों द्वारा प्रदान किये गये हैं. जनभागीदारी समितियों द्वारा छात्रहित एवं महाविद्यालय के अधोसंरचना निर्माण में किये गये उल्लेखनीय कार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुलपति द्वारा एक प्रतियोगिता आयोजित कर इन समितियों को पुरस्कृत करने संबंधी निर्देश दिये गये थे. इसी के परिपालन में विवि के अंतर्गत आने वाले शासकीय महाविद्यालयों में से अनेक महाविद्यालयों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय निर्णायक समिति ने इनका मूल्यांकन किया.
इन पांच पुरस्कृत होने वाले महाविद्यालयों के अलावा 07 अन्य महाविद्यालय की जनभागादारी समितियों को प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु निर्णायकों द्वारा चुना गया है. इन महाविद्यालयों में शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय, उतई, शासकीय चन्दुलाल चन्द्राकर महाविद्यालय, धमधा, शासकीय महाविद्यालय, अंबागढ़ चैकी, शासकीय महाविद्यालय, लाल बहादुर नगर, शासकीय महाविद्यालय, दल्लीराजहरा, शासकीय महाविद्यालय, अर्जुन्दा, तथा शासकीय घनष्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बालोद की जनभागीदारी समितियां शामिल हैं. इन सभी पुरस्कुत जनभागीदारी समितियों को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में नकद राषि से पुरस्कृत किया जायेगा.

Leave a Reply