• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गर्ल्स काॅलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Nov 15, 2022
SVEEP Girls College Durg

भिलाई। शासकीय डाॅ.वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गई. महाविद्यालय में छात्राओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने एवं जन-सामान्य के मध्य मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इन प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
लोकतांत्रित पद्धति से निवार्चन में मीडिया की भूमिका विषय परआयोजित भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें एम.ए. भूगोल की छात्रा प्रेरणा शर्मा ने सर्वप्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी तरह इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता में 50 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें एम.ए. हिन्दी की छात्रा किरण सोनबेर ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर के प्रथम स्थान प्राप्त किया. इन दोनों छात्राओं का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिये किया गया.
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के उद्देश्य से छात्राओं को अवगत कराया तथा उन्हें जागरूक मतदाता बनने की प्रेरणा दी.
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. डी.सी. अग्रवाल उपस्थित थे. प्रतियोगिता में डाॅ. यशेश्वरी ध्रुव, डाॅ. मिलिन्द अमृत फले एवं ज्योति भरणे निर्णायक थे. कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन स्वीप प्रभारी डाॅ. विजय कुमार वासनिक ने किया.

Leave a Reply