• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साईंस कालेज दुर्ग रेड क्रॉस सोसायटी के बच्चों ने किया स्नेह संपदा का भ्रमण

Nov 15, 2022
science college red cross reaches Sneha Sampada

दुर्ग. शा.वि.या.ता. स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में शाखा रेड क्रॉस सोसायटी तत्वाधान में एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए स्नेह संपदा विद्यालय ले जाया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आरएन सिंह, यूथ रेडक्रास प्रभारी डाॅ. तरलोचन कौर संधू के मार्गदर्शन मेें एक दिवसीय भ्रमण का आयोजन किया गया. स्नेह संपदा विद्यालय में मानसिक रूप से कमजोर बच्चो तथा बुजुर्गो की देख भाल और उन सभी को शिक्षा दी जाती है. विद्यालय की प्राचार्य शिर्के ने बताया की विद्यालय में सभी बच्चो के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध है, बच्चों के लिए डांस, गायन और नाट्यकला के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है. महाविद्यालय से रेड क्रॉस प्रभारी डॉ. तरलोचन कौर, एमएसडब्ल्यू प्रभारी डॉ. निशा गोस्वामी द्वारा भरपूर सहयोग प्रदान किया गया. सभी बच्चों का मार्गदर्शन किया. सभी बच्चों को फल और उपहार वितरित किए गए एवं केक काटा गया. विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. सभी ने कार्यक्रम की सराहना की. रेड क्रॉस के वॉलंटियर एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं भी गीत एवं नृत्य प्रीषिता ताम्रकार, निखिल कुमार साहू, आलोक कुमार प्रजापति, के ओमप्रकाश, मृणाल चंद्राकर, वंदना साहू, राधिका शुक्ला, चेतना गंजीर, निकिता चंद्राकर, हेमशिखा साहू, वंदना साहू भूमिका वर्मा, अंजली यादव, भारती, लिलेश्वरी एवम् अन्य सभी वॉलंटियर ने अपनी सहभागिता प्रदान की तथा एमएसडब्ल्यू से प्रगति राजपूत, डोमेश, कामेश्वरी, हरप्रीत, सीमा, खुशबू आदि सम्मिलित थे.
उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य स्वयं सेवकों में समाज के ऐसे वर्ग के साथ अपनी खुशियां, बांटना एवं उनके प्रति अपने दायित्व निभाने की सीख देना है. कार्यक्रम को सफलता संपन्न किया गया.

Leave a Reply