• Wed. May 8th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

तामस्कर साइंस कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Nov 27, 2022
SVEEP programme in Science College

दुर्ग. शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग एवम जिला निर्वाचन अधिकारी जिला दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम का संभाग स्तरीय अंतर जिला भाषण एवम क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे दुर्ग संभाग के पांच जिलों से चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों ने भाग लिया. भाषण प्रतियोगिता में ईश्वरी शर्मा, शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, राजनांदगांव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
क्विज प्रतियोगिता में दुर्ग जिले की टीम से आर्यन चंदेल, शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग एवम यक्षेंद्र पांडेय, शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस भिलाई विजेता रहे. विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ नकद पुरस्कार प्रदान किये गये. ये प्रतिभागी राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता एवम क्विज प्रतियोगिता में दुर्ग संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अनुपमा अस्थाना ने की. मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज सिंह राजपूत उपस्थित रहे. अपर कलेक्टर योगिता देवांगन विशेष अतिथि रही. डॉ मेरिली रॉय, इंदिरा गांधी कला एवम वाणिज्य महाविद्यालय, वैशाली नगर, डॉ रिचा ठाकुर, शासकीय वा. वा. पाटनकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग एवं डॉ अनिल कुमार पांडेय शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक रहे. कार्यक्रम स्वीप नोडल अधिकारी डॉ मीना मान, डॉ संजू सिन्हा, डॉ एलिजाबेथ भगत के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ. कार्यक्रम के आयोजन में स्वीप कैंपस एंबेसडर मानसी यदु, स्वीप कैंपस एंबेसडर प्रखर शर्मा, प्रतिभा, कृतिक, वंदना, भारती, आस्था, वर्षा ने विशेष सहयोग प्रदान किया.

Leave a Reply