• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

भारती विश्वविद्यालय में भारतीय संविधान दिवस पर कार्यक्रम

Nov 27, 2022
Constitution day at Bharti University

दुर्ग. भारती विश्वविद्यालय में भारतीय संविधान दिवस समारोह मनाया गया. फैकल्टी ऑफ लाॅ के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बार काउंसिल दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमती नीता जैन थीं. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संविधान हमारी स्वतंत्रता की रक्षा करता है और संविधान की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. आज अपने अधिकार और कर्तव्य को पहचानना अनिवार्य है. उन्होंने संविधान निर्माण में डाॅ. भीमराव अंबेडकर की भूमिका की चर्चा की.
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रुप में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं काउंसलर, परिवार न्यायालय डाॅ. नागेन्द्र शर्मा उपस्थित थे. डाॅ. शर्मा ने कहा कि भारत में कानून का शासन है. कानून की नजर में प्रत्येक व्यक्ति एक समान है. उन्होंने भारतीय संविधान निर्माण की प्रक्रिया का विस्तार से वर्णन किया. उन्होंने संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों के बारे में बताया.
भारती विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डाॅ. एच.के. पाठक ने कहा कि भारतीय संविधान के कई पहलू हैं. संविधान की प्रस्तावना, संविधान की पहचान है. उन्होंने कहा कि आज मूलभूत अधिकार, कर्तव्यों इत्यादि के बारे में सोचने का दिन है. माननीय कुलाधिपति श्री सुशील चन्द्राकर ने कहा कि भारतीय संविधान सम्मान और रक्षा करना हमारा कर्तव्य है.
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ. वीरेन्द्र स्वर्णकार ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया. अतिथियों को शाल और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया. फैकल्टी आॅफ लाॅ के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. मुकेश कुमार राय ने संविधानवाद और लोकतंत्र की अवधारण विषय पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि संविधान में स्वतंत्रता, समानता, न्याय इत्यादि का स्पष्ट विवरण है. फैकल्टी आॅफ लाॅ की असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमति श्वेता सिंह ने भारतीय संविधान का संक्षिप्त परिचय दिया. असिस्टेंट प्रोफेसर भूमिका साहू ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई.
बीए-एलएलबी की छात्रा मीनाक्षी चन्द्राकर ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये.
इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग और भाषण प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गये. पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में वंदना यादव ने प्रथम स्थान, श्रुति यादव ने द्वितीय और विवके देवांगन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. भाषण प्रतियोगिता में मीनाक्षी चन्द्राकन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
कार्यक्रम का सफल संचालन फैकल्टी आॅफ लाॅ की सहायक प्राध्यापक शोभा सिंह ठाकुर ने किया. इस अवसर पर डीन अकादमिक प्रो. आलोक भट्ट, डीन इंजीनियरिंग प्रो. डी.सी. परसाई, डीन एग्रीकल्चर प्रो. ए.के. दुबे, आईक्यूएसी के निदेशक डाॅ. रामास्वामी राजेश कुमार, डाॅ. रूचि सक्सेना, डाॅ. सुमन वालियान, डाॅ. राजश्री नायडू, डाॅ. समन सिद्दीकी, डाॅ. निधि वर्मा, डाॅ. भावना जंघेल, डाॅ. स्नेह कुमार मेश्राम, डाॅ. गुरु सरन लाल, डाॅ. रोहित वर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

Leave a Reply