• Wed. May 8th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में अंतर्महाविद्यालयीन कुश्ती का आयोजन

Nov 30, 2022
University level Wrestling in SSMV Bhilai

भिलाई। उच्च शिक्षा विभाग एवं हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय द्वारा एक दिवसीय अंतर्महाविद्यालयीन कुश्ती (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. अर्चना झा, वरिष्ठ क्रीडा अधिकारी अमरीक सिंह, मुख्य निर्णायक ललित साहू एवं डाॅ. डी.के. सोनी, चिन्हित महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्मेन्द्र कुलदीप मंच पर आसीन थे. अतिथियों का स्वागत महा. की परंपरा अनुसार पौधे से किया गया.
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन विगत वर्षों से सफलतापूर्वक कर रहा है. यहा के विद्यार्थी न केवल खेल में बल्कि पढ़ाई में भी अव्वल रहते है. महाविद्यालय दिन प्रति दिन नई ऊचाईयों को हासिल कर रहा है.
इस प्रतियोगिता में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से संबध्द 14 महाविद्यालयों के कुल 49 महिला एवं पुरूष प्रतिभागियो ने अलग-अलग भार वर्गो में भाग लिया.
चयनित प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार हैं – फ्री स्टाइल महिला – जया शोरी (50) रतनचंद सुराना महाविद्यालय दुर्ग, प्रेरणा नाग (53) शा. महाविद्यालय बालोद, रीना नाग (55) सेठ रतनचंद सुराना महाविद्यालय, ग्रेसी पटेल (57) शा. विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग, वंदना गावरे (59) शा. महा. बालोद, रुद्री देशलहरे (62) शा. महा. बेरला, लता नाग (65) रतनचंद सुराना महाविद्यालय दुर्ग, नीना वर्मा (68) शा.महा. बेरला, अतिरिक्त खिलाड़ी प्रिया यादव (50) शा. विज्ञान महा. दुर्ग, श्रद्धा साहू (53) शा. महा. वैशाली नगर भिलाई.
फ्री स्टाइल पुरुष – सूरज निषाद (57) एवं सत्येन्द्र निषाद (61) शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई, अमित यादव (65) वैशाली नगर महा., घनश्याम साहू (70) शा.विज्ञान महा. दुर्ग, भावेश यादव (74) शा. महा. उतई, विजेन्द्र पाल (86) शा. महा. खुर्सीपार भिलाई, प्रेमराज (97) शा. महा. सहसपुर लोहारा. अतिरिक्त खिलाड़ी लोकेन्द्र (57) शा. महा. गुरूर, अजेन्द्र कुमार (61) शा. दिग्विजय महा. राजनांदगांव, योगेश यादव (65) शा.महा. बालोद, नागेश्वर (70) शा. दिग्विजय महा. राजनांदगांव, योगेन्द्र कुमार साहू (86) शा. वैशालीनगर महाविद्यालय भिलाई.
ग्रीको-रोमन पुरुष – लक्की यादव (55) श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, टेकराम (60) मनसा महा. कुरुद, यश पाढुरकर (63) एवं हनिश नेताम (61) शा. विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग, लखन कुमार ढीमर (72) शा. महा. बालोद, किशन साहू (77) विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग, शिवशंकर (87) एवं अमित कुमार सिन्हा (130) श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई. अतिरिक्त खिलाड़ी – मोहनिश कुमार (55) शा.महा. गुरुर, अशोक कुमार (60) शा. महा. बालोद, सचिन पासवान (72) वैशाली नगर महाविद्यालय भिलाई.
महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ वीरेन्द्र कुमार सिंह ने जानकारी दी कि उक्त प्रतियोगिता में दुर्ग अंतर्महाविद्यालयीन कुश्ती महिला, पुरूष टीम का चयन किया गया. उक्त चयनित खिलाडी अखिल भारतीय अंतर्विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग का प्रतिनिधित्व करेंगे.
चयनित खिलाडियों को श्री गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आई. पी. मिश्रा, एवं जया मिश्रा ने बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
समारोह का संचालन डाॅ. एस.के. श्रीवास्तव एवं विकास चंद्र शर्मा ने किया. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक ललित साहू थे. इस अवसर पर जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के क्रीड़ा अधिकारी अमरीक सिंह, यशवंत देशमुख प्रतिभागी खिलाड़ी, प्राध्यापकगण राज किशोर पटेल, मीडिया कर्मी एवं विद्यार्थीगण इस अवसर पर उपस्थित थे.

Leave a Reply