• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हेमचंद यादव विवि के “गांधी सर्टिफिकेट कोर्स” में 56 प्रतिभागी हुए सफल

Nov 13, 2022
Gandhi Certificate Course in HYU

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में गांधीजी के विचारों पर केन्द्रित सर्टिफिकेट कोर्स में 56 प्रतिभागी लिखित परीक्षा, प्रोजेक्ट निर्माण एवं पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण परीक्षा के पश्चात् विश्वविद्यालय द्वारा सर्टिफिकेट हेतु पात्र घोेषित किये गये हैं. यह जानकारी देते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं कोर्स समन्वयक, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इस कोर्स में 69 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. जिनमें से 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति तथा प्रोजेक्ट न जमा करने के कारण 13 प्रतिभागी सर्टिफिकेट प्राप्त करने से वंचित रह गये.
डाॅ. श्रीवास्तव ने बताया कि लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात् आज विश्वविद्यालय परिसर स्थित टैगोर हाॅल एवं लाइब्रेरी हाॅल में आयोजित मौखिक पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण में 56 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतिभागियों के मूल्यांकन हेतु विषय विशेषज्ञ के रूप में सेठ आर.सी. एस. काॅलेज, दुर्ग के सेवा निवृत्त प्राचार्य, डाॅ. डी. आर. भवनानी, तथा कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भिलाई नगर के सेवा निवृत्त प्राध्यापक, डाॅ. पी. के. श्रीवास्तव, उपस्थित थें. उपरोक्त दोनों परीक्षकों ने प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट एवं पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण को उच्च स्तरीय बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किये जा रहे लघु अवधि के सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में हिस्सा लेने से प्रतिभागियों के अकादमिक विकास में उल्लेखनीय वृद्धि हुई हैं. इसके लिए विश्वविद्यालय की कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा एवं विश्वविद्यालय प्रशासन बधाई का पात्र है. इस सर्टिफिकेट कोर्स में छः महाविद्यालय के प्राचार्य तथा 75 वर्षीय सेवा निवृत्त अधिकारी भी प्रतिभागी के रूप में शामिल थें.
डाॅ. श्रीवास्तव ने बताया कि सर्टिफिकेट कोर्स 02 अक्टूबर से आरंभ हुआ था. तथा कोर्स के दौरान भारत के विभिन्न प्रांतों के गांधीवादी विचारकों एवं प्राध्यापकों जैसे- डाॅ. प्रेम आनंद मिश्रा, किरण देसाई, डाॅ. गोपाल कृष्ण ठाकुर, रजनी बख्सी, डाॅ. उषा किरण अग्रवाल, डाॅ. सूर्यप्रकाश पांडे, विनोद साव, आदि के ऑनलाईन आमंत्रित व्याख्यान आयोजित किये गये जिसकी सभी प्रतिभागियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की. सर्टिफिकेट हेतु पात्र घोषित किये गये प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय द्वारा अगामी सप्ताह में आयोजित किये जाने वाले समारोह में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रमाण पत्र वितरित करेंगी. जिसकी सूचना पृथक से दी जावेगी.

Leave a Reply