• Fri. May 10th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हेमचंद विश्वविद्यालय में “हमर छत्तीसगढ़” प्रदर्शनी 24 नवंबर को

Nov 9, 2022
Youth Festival to commence from 5th in colleges

दुर्ग. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में हमर छत्तीसगढ़ विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन 24 नवंबर को किया जायेगा. इस प्रदर्शनी में विवि से सम्बद्ध 25 महाविद्यालयों की सहभागिता होगी. अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि विवि परिसर में स्थानाभाव होने के कारण प्रथम चरण में 25 महाविद्यालयों को इस प्रदर्शनी में शामिल होने हेतु चयनित किया गया है. शेष महाविद्यालयों को आगामी कार्यक्रमों में अवसर प्रदान किया जायेगा.
इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ से जुड़े विभिन्न विषयों पर महाविद्यालय अपनी प्रस्तुति देंगे. इनमें छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा, कृषि, वन, जनजाति, वेशभूषा, संस्कृति, जलाशय, व्रत एवं त्यौहार, वाद्ययंत्र, वन्यप्राणी, व्यंजन, औद्यौगिक परिदृश्य, रामवनगमनपथ, उच्च शिक्षा, संत एवं धार्मिक स्थल, खेलकूद, दर्शनीय स्थल, स्वतंत्रता सेनानी, आदि विषय शामिल है.
विजेता महाविद्यालयों को पुरस्कृत किया जायेगा. उद्घाटन एवं समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के मंत्रीगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे. विश्वविद्यालय द्वारा हमर छत्तीसगढ़ विषय पर सर्टिफिकेट कोर्स भी संचालित किया जा रहा है. इस कोर्स के दौरान हमर छत्तीसगढ़ विषय पर केन्द्रित एक प्रोजेक्ट बनाना भी सभी प्रतिभागियों के लिए अनिवार्य है. अतः यह प्रदर्शनी इन प्रतिभागियों तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी.
कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा तथा कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप ने सभी महाविद्यालयों से आग्रह किया कि वें अपने स्टाॅफ को और विद्यार्थियों को 24 नवंबर को आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी के अवलोकन हेतु प्रेरित करें.

Leave a Reply