• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे समूह की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शानदार समापन

Dec 18, 2022
Two Day Sports Meet at MJ College

भिलाई। एमजे समूह की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शानदार समापन हुआ. प्रतियोगिता में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. दो दिवसीय आयोजन महाविद्यालय प्रांगण एवं महाविद्यालय खेल परिसर न्यू आर्यनगर में संपन्न हुआ. समूह की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर समापन समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं. इस अवसर पर व्यक्तिगत एवं दलगत खेलों के विजेताओं को मेडिल एवं सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया.
डॉ श्रीलेखा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस उत्साह एवं उमंग के साथ विद्यार्थियों ने इस दो दिवसीय आयोजन में हिस्सा लिया, उसी उत्साह एवं जोश के साथ वे अध्ययन भी करें और जीवन में आगे बढ़ें. उन्होंने खेलकूद को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहतर बताते हुए कहा कि यह हमें लड़ना, जीतना और हार के बाद भी जीतने का प्रयास करते रहना सिखाता है।
एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने इस अवसर पर कहा कि खेल में जीतने से ज्यादा जरूरी खेल में भागीदारी है. इसमें कुछ टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. छात्र जीवन में आप अपने अध्यापक से तो सीखते ही हैं पर अपने दोस्तों एवं सीनियर्स से और भी ज्यादा सीखते हैं. विजेता टीमों ने अच्छी तैयारी का प्रदर्शन किया है. शेष प्रतिभागी इनसे सीख कर अच्छी तैयारी कर सकते हैं. इससे सभी महाविद्यालय अपने अपने विश्वविद्यालयीन खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे.


पुरस्कार वितरण समारोह में फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डॉ विजेन्द्र सूर्यवंशी एवं एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य डैनियल तमिल सेलवन के साथ ही क्रीड़ोत्सव का संपन्न कराने वाली टीम के सदस्य भी उपस्थित थे.
100 मीटर स्प्रिंट (पुरुष) में फार्मेसी के गौरव, बायोटेक के जोगेश्वर एवं बीएड के भुनेश्वर क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे. 100 मीटर स्प्रिंट (महिला) में नर्सिंग की भारती, फार्मेसी की इंदुमती एवं नर्सिंग की डेमिन क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहीं. 200 मीटर (पुरुष) में फार्मेसी के गौरव, नर्सिंग के शिवा एवं फार्मेसी के निखिल तथा महिला वर्ग में नर्सिंग की मोनिका, मोनालिसा एवं मोनिका क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे.
गोला फेंक पुरुष में फार्मेसी के राकेश, हसन एवं बीएड के भुनेश्वर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे. महिला वर्ग में नर्सिंग की दीपशिखा पन्ना और इंद्राणी ने प्रथम और द्वितीय पुरस्कार अपने नाम किया.


बैडमिन्टन सिंगल्स महिला में बीएड की खुशबू ने गोल्ड और फार्मेसी की शालिनी राजपूत ने रजत प्राप्त किया. पुरुष वर्ग में गोल्ड बीएड के विनय कुमार पटेल एवं सिल्वर फार्मेसी के चंदन ने जीता. डबल्स पुरुष में अनुज द्विवेदी एवं सजल बर्मन ने गोल्ड तथा नर्सिंग के नीरज एवं आकाश ने सिल्वर जीता. डबल्स महिला में डिग्री कालेज की पूर्वी तथा नेहा ने गोल्ड तथा नर्सिंग की प्रियंका एवं नीलम ने सिल्वर जीता.
रस्साकशी महिला वर्ग में बीएससी नर्सिंग ने फार्मेसी को पराजित कर स्वर्ण अपने नाम किया. नर्सिंग की टीम में मुक्ता रक्षित, दीपशिखा पन्ना, टुम्पा रणा, मीना, नीलम, रोली, अमीना, निकिता, रोशमा एवं मोनिका शामिल थीं. उपविजेता फार्मेसी की टीम में नीतू गुप्ता, इंदुमति, मुस्कान, श्रेजल, किरण, अंजलि, लोकेश्वरी, लक्ष्मी, डिगेश्वरी और बरखा शामिल थीं.


रस्साकशी पुरुष वर्ग का खिताब फार्मेसी टीम ने जीता. इसमें वाय कुमारस्वामी, हसन पटेल, राकेश पटेल, गौरव साहू, दुर्गेश साहू, फैजल अहमद शेख, एम आसि, लिलेश, शिवाजी और लीलेश्वर शामिल थे. उपविजेता डिग्री कालेज की टीम में अखिलेश, सागर बर्मन, जागेश्वर, अनिश पाण्डे, लोकेश देवांगन, गुलशन कुमार, उत्तम ठाकुर, देवेन्द्र, विनय पटेल तथा रोशन गुप्ता शामिल थे.
खो-खो पुरुष का खिताब फार्मेसी कालेज ने जीता. टीम में प्रशांत यदु, डिलेन्द्र, नागेश, रूपेन्द्र, लिलेश्वर, भुनेश्वर, भानुपाल, सत्यम, दुर्गेश पटेल, पुष्पेंद्र, रोमेन्द्र एवं टिकेश्वर शामिल थे. उपविजेता डिग्री कालेज की टीम में अरुण, अनुज, मधुर, कृतेश, लक्ष्मीकांत, जगदीश, जलेश, लाकेश, सागर, डोमेन्द्र, अनिश पाण्डे तथा गुलशन शामिल थे. महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार नर्सिंग ने जीता. इस टीम में आरती वर्मा, नेहा, दीपशिखा पन्ना, धारणा, मनीषा, प्रियंका, रितु, मोनिका, सावित्री, मोनालिसा, निशा एवं नीलम शामिल थीं. उपविजेता फार्मेसी टीम में अंजलि कंवर, पिंकी, डिगेश्वरी, किरण, अंजलि रावटे, इंदुमति, बरखा, प्रीति, नीतू, मुस्कान, खुशबू एवं प्रगति शामिल थीं.
वालीबाल पुरुष में फार्मेसी की टीम विजेता रही. टीम में राकेश पटेल, हसन पटेल, कुमारस्वामी, हरीश, रेहान फैजल, फैजल अहमद शेख, गौरव साहू,आदित्य साहू, डिलेन्द्र साहू, लिलेश साहू, रोमेन्द्र सिन्हा एवं प्रशांत साहू शामिल थे. उपविजेता डिग्री कालेज की टीम में अरुण, सागर बर्मन, अनुज, अनीश पाण्डे, उत्तम ठाकुर, डोमेन्द्र, चंदन एवं देवेन्द्र शामिल रहे. वालीबाल महिला की विजेता टीम नर्सिंग में असीमा, वंदना नायक, मोनिका, संतोषी, सावित्री, शारदा, धनेश्वरी, धारणा, मोनालिसा, निशा, टुम्पा एवं आरती वर्मा शामिल थीं. उपविजेता फार्मेसी की टीम मे नीतू, इंदुमति, किरण, डिगेश्वरी, श्रेजल, मुस्कान, शालिनी, प्रीति सिन्हा, बरखा, ज्ञानेश्वरी, किरण एवं अंजलि शामिल थीं.
कबड्डी पुरुष में फार्मेसी ने डिग्री कालेज की टीम को परास्त कर खिताब अपने नाम कर लिया. वहीं महिला वर्ग में डिग्री कालेज को पराजित कर नर्सिंग कालेज ने खिताब जीत लिया.

सभी फोटो देखें हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/sundaycampusbhilai/ पर <iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/post.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Fsundaycampusbhilai%2Fposts%2Fpfbid02pmHocm9aQsjoREZYjq15SwKn43FgoRNDxXC6q6bngmGZLTXhJaey1BqQPTN1FGXAl&show_text=true&width=500″ width=”500″ height=”781″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowfullscreen=”true” allow=”autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share”></iframe>

Leave a Reply