• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बोरी महाविद्यालय में कार्बनिक अभिक्रियाओं पर अतिथि व्याख्यान

Dec 2, 2022
Govt. College Bori Guest Lecture

बोरी, दुर्ग. शासकीय नवीन महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा एक दिसम्बर को एमएससी रसायन शास्त्र प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों हेतु रिएक्शन मैकेनिज्म विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया. डॉ प्रतिभा गुमास्ता, सहायक प्राध्यापक साईं महाविद्यालय ने अतिथि व्याख्यान प्रस्तुत किया. डॉ प्रतिभा ने विद्यार्थियों को कार्बनिक अभिक्रियाओं के विभिन्न प्रकार एवं उनकी क्रियाविधि के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की. उन्होंने दैनिक जीवन में होने वाली अभिक्रियाओं का उदाहरण लेते हुए विषय को अत्यंत रोचक तरीके से विद्यार्थियों को समझाया. कार्यक्रम के अंत में रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ मीना चक्रबोर्ती द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ मनीषा ठाकुर ने किया. प्राचार्य डॉ आनंद विश्वकर्मा ने रसायन शास्त्र विभाग को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में डॉ तापस मुख़र्जी, डॉ आशा दीवान, डॉ अमरनाथ शर्मा, डॉ एसके मेहर, डॉ संगीता शर्मा, समीर जायसवाल, भागवत कुर्रे, मोहित कुमार, अनिल मिश्रा एवं डामन लाल साहू एवं यशोदा तथा एम.एस.सी. रसायन शास्त्र प्रथम सेमेस्टर के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे.

Leave a Reply