• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

भारती विश्वविद्यालय में गोल मारकर किया ओलंपिक-2022 का आगाज

Dec 18, 2022
Sports Day in Bharti University

पुलगांव, दुर्ग. भारती विश्वविद्यालय में खेलों के महाकुंभ ओलंपिक-2022 का आगाज कुलाधिपति सुशील चंद्राकर ने फीता काटकर एवं संयुक्त संचालक जय चंद्राकर ने गोल मारकर किया. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एच के पाठक ने बताया कि 2 देशों के बीच की लड़ाई को खेलों के माध्यम से खत्म किया जा सकता है। कुलसचिव डॉ वीरेंद्र स्वर्णकार ने सभी छात्रों को सौहार्दपूर्ण, खेल भावना के साथ खेलने की प्रेरणा दी.
भारती ग्रुप के रजिस्ट्रार घनश्याम साहू ने छात्रों को खेल एवं खेल भावना के महत्व के बारे में बताया. विश्वविद्यालय खेल के लिए प्रभारी प्राचार्य डॉ शशिकांत ताम्रकार ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी भागों से विद्यार्थी इसमें भाग ले रहे हैं. ओलंपिक-2022 में 25 इंडोर और आउटडोर खेलों का आयोजन किया जा रहा है. डायरेक्टर एडमिन डॉ सुमन बालियान ने बताया कि छात्रों के जीवन में खेल का बहुत महत्व होता है. संस्था के सीईओ प्रभजोत सिंह भुई ने बताया कि संस्था के आयुर्वेदिक तथा नर्सिंग छात्रों ने विभिन्न खेलों में पुरस्कार प्राप्त किया हुआ है. इस अवसर पर सभी डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षक मौजूद थे. छात्र भरपूर जोश के साथ शामिल हुए.

Leave a Reply