• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय में ‘हुनर 2022’ के तहत वार्षिक क्रीड़ा उत्सव

Dec 23, 2022
2 Day Sports Meet at SSMV Bhilai

भिलाई. श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में ‘हुनर 2022’ के तहत वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का दो दिवसीय आयोजन 12 एवं 13 दिसम्बर 2022 को किया गया. विधिवत उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. अर्चना झा एवं डीन (अकादमिक) डाॅ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने किया. मंच पर ‘हुनर 2022’ की प्रभारी डाॅ. अनिता पाण्डेय एवं प्रीति श्रीवास्तव, नैक काॅडिनेटर संदीप जसवंत, आईक्यूएसी काॅडिनेटर डाॅ. राहुल मेने, क्रीड़ा अधिकारी डाॅ. वी.के. सिंह एवं व्यवस्थापक डाॅ. एस.के. श्रीवास्तव उपस्थित थे.
अपने उद्बोधन में महाविद्यालय की प्राचार्या ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है जो हमें मानसिक एवं शारीरिक रूप से चुस्त एवं दुरूस्त रखता है. हारना या जीतना महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि प्रतियोगिता में उत्साह से भाग लेना महत्वपूर्ण है.
डीन (अकादमिक) डाॅ. राव ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलें तथा आपसी सौहार्द्र बनाए रखें.
प्रोफेसर संदीप जसवंत ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में खेलकूद, अकादमिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जहां विद्यार्थियों को मंच पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा. साथ ही उन्होंने पांच दिनों में आयोजित प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तार से बताया.
क्रीड़ा उत्सव में कुल चार प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जो कि पुरूष एवं महिला वर्ग में थी- बैडमिंटर, टेबल-टेनिस, पंजा-कुश्ती एवं बकैटबाॅल. विजेता तथा उपविजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार रहे. बकेट बाल महिला-आयुषी गुप्ता, पी वेदिका, पुरुष रिषभ जैन-शुभम वर्मा, बैडमिन्टन महिला प्राकम्या पाण्डेय-एकता गुरुदत्त, पुरुष हर्षवर्धन गिरीगोस्वामी-संकल्प गुप्ता, टेबल टेनिस महिला परखन्दा हैदर-दिव्या भंडाले, पुरुष अहरम सिद्दीकी-आशीष प्रताप सिंह, पंजा कुश्ती महिला अदिती तिवारी-अनुभा सिंह, पुरुष प्रणय निवार-अमन सिन्हा.
शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए प्रतियोगिता दूसरे दिन आयोजित किया गया जिसका परिणाम इस प्रकार रहा:- टेबल टेनिस महिला हर्षा सिंह बैस-माधुरी वर्मा, पुरुष डॉ राहुल मेने-विकासचंद्र शर्मा, पंजा कुश्ती महिला सोनिया वर्मा-सोनी यादव, पुरुष राजकिशोर पटेल-विकासचंद्र शर्मा, बकैट बॉल महिला प्रिया प्रजापति-माधुरी वर्मा, पुरुष डॉ वीरेन्द्र कुमार सिंह-राजकिशोर पटेल, बैडमिन्टन महिला कविता कुशवाहा-प्रिया प्रजापति, पुरुष अल्बर्ट तांडी-जे दुर्गा प्रसाद राव.
इस तरह दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन हुआ.

Leave a Reply