• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गर्ल्स कालेज में रंगोली बनाकर बताया जीवन में गणित का महत्व

Dec 23, 2022
Patankar Girls College Observes Maths Day

दुर्ग. शासकीय डॉ वावा पाटणकर कन्या महाविद्यालय में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंति पर स्नातकोत्तर गणित विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं सेमीनार का आयोजन किया गया. विभागाध्यक्ष डॉ अनुजा चौहान ने बताया कि त्रिकोणमितीय पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता में 18 छात्राओं ने खुबसूरत रंगोली बनायी, जिन्हें पुरस्कृत किया गया.
इस प्रतियोगिता में प्रथम डिम्पल देशलहरे (बीएससी द्वितीय वर्ष, गणित), द्वितीय शिखा पेंडरिया (बीएससी तृतीय वर्ष, कम्प्यूटर साईंस) एवं तृतीय स्थान पर ज्योतिलता साहू (बीएससी तृतीय वर्ष, गणित) रहीं।
कार्यक्रम मंे आयोजित सेमीनार में प्रो शंकर बैद्य ने महान गणितज्ञ ‘आर्यभट्ट’, प्रो. प्राक्षी नायक ने श्रीनिवास रामानुजन तथा पूजा यादव ने भास्कराचार्य पर पीपीटी के माध्यम से रोचक जानकारी दी।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ सुशील चन्द्र तिवारी ने कहा कि श्रीनिवास रामानुजन अद्भुत व्यक्तित्व के धनी थे और अपनी किशोर अवस्था में ही उन्होंने गणित के महत्वपूर्ण सिद्धांतों को ढूंढ निकाला था. उन्होंने विद्यार्थियों को गणित के कॅरियर आप्सन पर जानकारी देते हुए प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन प्रो प्राक्षी नायक ने किया.

Leave a Reply