• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शैलदेवी महाविद्यालय की डिलेश्वरी ने तैराकी में जीता स्वर्ण पदक

Dec 4, 2022
Dileshwari of Shalidevi wins Swimming Gold

भिलाई. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा अंतर महाविद्यालय खेल के तहत तैराकी (महिला/पुरुष) का आयोजन किया गया जिसमें शैलदेवी महाविद्यालय के तीन खिलाड़ियों ने भाग लिया. महिला वर्ग में शैलदेवी महाविद्यालय, अंडा दुर्ग के योगा विभाग की छात्रा डिलेश्वरी ओझा ने तैराकी प्रतियोगिता के 50 मीटर फ्री स्टाइल, 50 मीटर बैक स्ट्रोक,और 100 मीटर बैक स्ट्रोक का गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
श्री शंकराचार्य कॉलेज में आयोजित इस प्रतियोगिता में हाथ आई यह उपलब्धि महाविद्यालय के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है. इनकी इस उपलब्धि पर राजन कुमार दुबे अध्यक्ष, शैलदेवी महाविद्यालय ने कहा कि जीवन में खेल का बड़ा महत्व है और इसमें हार व जीत लगा रहता है. खेल से विद्यार्थी अपने लक्ष्य और भविष्य का निर्धारण भी कर सकते हैं. खेल शारीरिक व मानसिक क्षमता का ही विकास नहीं करता वरन आत्मिक उन्नति में भी सहायक होती है. उन्होंने यूं ही निरंतर खेलते व सफल होते रहने की प्रेरणा प्रदान की. इस अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में इस छात्रा की सफलता पर खेल अधिकारी दीपक कुमार का योगदान सराहनीय रहा.

Leave a Reply