• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय को मिली राज्य एनएसएस कैंप की मेजबानी

Dec 11, 2022
HYU Durg to host state level NSS Camp

दुर्ग. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय को छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के एक सप्ताह का कैंप आयोजित करने की जिम्मेदारी राज्य शासन द्वारा सौंपी गई हैं. विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक, डाॅ. आर. पी अग्रवाल ने बताया कि जनवरी 2023 के तीसरे सप्ताह में आयोजित होने वाले इस कैंप में 8 विश्वविद्यालयों के लगभग 250 स्वयं सेवक एवं 50 एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी तथा जिला संगठक हिस्सा लेंगे. इस आशय का निर्णय मंत्रालय, महानदी भवन में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता उच्च शिक्षा विभाग की आयुक्त शारदा वर्मा ने कीं. राज्य एनएसएस की सम्पर्क अधिकारी तथा पदेन उपसचिव नीता बाजपेयी सहित छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों के एनएसएस जिला संगठक इस बैठक में उपस्थित थें.
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की कुलपति डाॅ. अरूणा पल्टा ने विश्वविद्यालय को राज्य स्तरीय एनएसएस कैंप की मेजबानी की जिम्मेदारी मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय इस कैंप का आयोजन पूरी जिम्मेदारी के साथ गरिमापूर्ण ढंग से अपने संबद्ध महाविद्यालयों में से किसी एक महाविद्यालय में करेगा. कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप ने बताया कि इस 07 दिवसीय राज्य स्तरीय कैंप के दौरान एनएसएस से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां जैेसे- सामाजिक, बौद्धिक, सांस्कृतिक, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे बिन्दुओं पर केन्द्रित होंगी. जिस भी महाविद्यालय में यह कैंप आयोजित होगा उसके समीपस्थ ग्राम को उपरोक्त बिन्दुओं पर आधारित गतिविधियों के माध्यम से लाभांवित किया जायेगा.
विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इस राज्य स्तरीय आयोजन हेतु विभिन्न महाविद्यालयों से प्राप्त आवेदनों पर विश्वविद्यालय प्रशासन विचार विमर्ष कर रहा है. स्थान चयन के लिए कुलपति द्वारा एक समिति गठित की गई है जो अंतिम निर्णय लेगी. इसके अलावा एनएसएस समन्वयक डाॅ. आर. पी. अग्रवाल के नेतृत्व में कैंप के सफल आयोजन हेतु विभिन्न समितियां गठित की गई हैं.

Leave a Reply