• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

अन्तर महाविद्यालयीन नेटबाॅल प्रतियोगिता में भिलाई-3 कालेज बना विजेता

Jan 16, 2023
Bhilai-3 college wins Varsity NetBall competition

दुर्ग. शास. डाॅ. वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की मेजबानी में अन्तर महाविद्यालयीन नेट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन बीआईटी में किया गया. फाईनल मैच में शास. खूबचंद महाविद्यालय भिलाई-3 ने मनसा महा. को 14-06 से परास्त किया और विजेता का खिताब हासिल किया. प्रतियोगिता में कुल 10 महाविद्यालयों की टीम के लगभग 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
प्रतियोगिता का उद्घाटन डाॅ. दिनेश नामदेव, संचालक शारीरिक शिक्षा, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, डाॅ. निशांत देवांगन, क्रीड़ा संयोजक, बीआईटी एवं महाविद्यालय क्रीड़ा समिति की संयोजिका डाॅ. सुचित्रा खोब्रागडे़ द्वारा किया गया.
डाॅ. दिनेश नामदेव ने अपने उदबोधन में कहा कि क्रीड़ा एक ऐसा क्षेत्र है जहां आप अपनी प्रतिभा को तो दिखाते ही है, साथ ही व्यक्तित्व विकास एवं आय का साधन भी बना सकते हैं.
प्रतियोगिता का प्रथम क्वाटर फाईनल मैच शास. विज्ञान महाविद्यालय एवं शास. महाविद्यालय भिलाई-3 के मध्य खेला गया जिसमें भिलाई-3, 10-4 से विजयी रहा. द्वितीय क्वाटर फाइनल शास. दिग्विजय महा. राजनांदगांव एवं सेठ आरसीएस महाविद्यालय के मध्य खेला गया, जिसमें दिग्विजय महा. 8-0 से विजयी रहा.
प्रतियोगिता का तृतीय क्वाटर फाईनल मैच शास. कन्या महा. दुर्ग एवं सेठ बद्रीलाल शिक्षा महाद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें कन्या दुर्ग 13-01 से विजयी रहा तथा चतुर्थ क्वाटर फाईनल मैच मनसा महाविद्यालय कुरुद एवं शास. महाविद्यालय वैशालीनगर के मध्य खेला गया जिसमें मनसा महाविद्यालय 06-03 से विजयी रहा.
प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाईनल कन्या महाविद्यालय दुर्ग एवं शासकीय महाविद्यालय मिलाई-3 के मध्य खेला गया जिसमें भिलाई तीन 11-9 से विजयी रहा और फाईनल में प्रवेश किया. द्वितीय सेमी. फाईनल शास. दिग्विजय महा. एवं मनसा महाकुरूद के मध्य खेलागया, जिसमें मनसा महा. 06-03 से विजय होकर फाइनल में स्थान बनाया.
फाईनल मैच में शास. खूबचंद महाविद्यालय भिलाई-3 ने मनसा महा. को 14-06 से परास्त किया और विजेता का खिताब हासिल किया.
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण डाॅ. दिनेश नामदेव, डॉ अमरीक सिंह एवं रमेश त्रिपाठी द्वारा विजेता एवं उपविजेता को ट्राॅफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक थे जावेद खान, अब्बास अहमद, मोहन राव, सूर्यकान्त आदि.
प्रतियोगिताकासंचालन डॉ. ऋतुदुबेक्रीड़ाअधिकारी ने किया.
प्रतियोगितामेंडाॅ. नरेशदिवान, डॉ. यशवंतदेशमुख, श्रीमतीअर्चना षडंगी, लक्ष्मणेन्द्रकुलदीप, मेजर सिंह, मोहितसावआदिउपस्थितथे.आभारप्रदर्शनडाॅजागृतठाकुर ने किया.प्रतियोगिताआयोजनमेंबी.आईटी. परिवार एवंश्रीविजय चन्द्राकर ने अमूल्य सहयोगदिया.

Leave a Reply