• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

विश्वविद्यालयीन युवा महोत्सव में छाए रहे शंकराचार्य महाविद्यालय के बच्चे

Jan 16, 2023
SSMV steals the show in Youth Festival

दुर्ग. 10 जनवरी 2023 से 13 जनवरी 2023 तक हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय के द्वारा युवा महोत्सव का आयोजन किया गया था. जिसके अंतर्गत 14 प्रकार की विधाएं नृत्य, गायन, वाद्-विवाद, पोस्टर और कोलाज जैसी अन्य विधाओं का समावेश किया गया था. इनमें से श्री शंकराचार्य महाविद्यालय ने 7 विधाओं में अपनी प्रस्तुतियां दीं और प्रथम तथा द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर अपना वर्चस्व कायम किया.
इस प्रतिस्पर्धा में हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न महाविद्यालयों ने अपनी-अपनी प्रस्तुती दी. इन 14 विधाओं में से 13 विधाओं में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दर्ज की. जिसमें से 07 विधाओं में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय का वर्चस्व छाया रहा. एकल सुगम संगीत, समुह गायन, आॅन द स्पाॅट पेंटिंग और कोलाज में महाविद्यालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. एकल शास्त्रीय गायन और नृत्य में द्वितीय स्थान तथा स्किट प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ इन विद्यार्थियों को 16 जनवरी 2023 को हेमचन्द विश्वविद्यालय में कुलपति डाॅ. अरूणा पल्टा के द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कार वितरण किया जायेगा तथा यही विद्यार्थी कर्नाटक में होने वाले युवा महोत्सव में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे.


महाविद्यालय के इस अभूतपूर्व सफलता पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन श्री आई.पी. मिश्रा, अध्यक्ष श्रीमती जया अभिषेक मिश्रा, प्राचार्य डाॅ. अर्चना झा, डीन (अकादमिक) डाॅ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, डाॅ. लक्ष्मी वर्मा, श्री रामचन्द्र सर्पे सहित महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों ने इन विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की.

Leave a Reply