• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जगतगुरू शंकराचार्य कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में युवा महोत्सव

Jan 16, 2023
Youth Festival in JGSCE

भिलाई। जगद्गुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर त्रिदिवसीय सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा महोत्सव “उमंग” का आयोजन किया गया. प्रथम दिवस रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता, द्वितीय दिवस स्किट, विविध वेशभूषा, एकल एवं समूह नृत्य आयोजित हुए, तृतीय दिवस खेलकूद का आयोजन किया गया. इस तीन दिवसीय प्रतिस्पर्धा में विद्यार्थियों ने उत्साह एवं उमंग के साथ भागीदारी दी.
छत्तीसगढ़ी खेल गोली चम्मच, सुई धागा, रस्सा कस्सी, गोला फेक, लंगड़ी-रेस, रिले-रेस, 100 मीटर दौड़ आयोजित की गयी. जिनके परिणाम इस प्रकार रहे मेहंदी में प्रीती दीवांगन प्रथम, जान्हवी शर्मा द्वितीय, रंगोली सौमया वर्मा प्रथम, पूजा सरकार द्वितीय एवं प्रीती दीवांगन तृतीय स्थान पर रही.
“उमंग” के द्वितीय दिवस में आयोजित स्किट में बीएड के प्रशिक्षार्थियों द्वारा स्वामी जी की प्रसिद्द कथाओं में से सत्य, ईमानदारी, एकाग्रता पर आधारित बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी गयी. प्रशिक्षार्थियों ने स्वामी जी के विद्यार्थी जीवन की एक घटना को मंच पर जीवंत करते हुए बताया एक बार स्वामी जी अपने सहपाठियों के साथ अपनी कक्षा में थे शिक्षक पढ़ा रहे थे किन्तु कक्षा में शिक्षार्थी आपस में बातचीत करने में मग्न थे, शिक्षक ने नाराज़ होकर कहा की मैंने अभी क्या पढ़ाया सब एक एक करके बताइये. कोई भी विद्यार्थी उत्तर न दे सका किन्तु स्वामी जी ने शिक्षक द्वारा पढाई गयी समस्त बातें धरा प्रवाह कह सुनाई शिक्षक बहुत ही प्रसन्न हुए और उन्होंने स्वामी जी की पीठ थप थपाई एवं दंड स्वरुप सम्पूर्ण कक्षा को बहार निकाल दिया किन्तु स्वामी जी भी सजा स्वरुप सभी बच्चो के साथ कक्षा के बाहर जाकर खड़े हो गए. शिक्षक ने कारण जानना चाहा तो स्वामी जी ने कहा गुरु जी में भी सभी के साथ बातें कर रहा था तब गुरु जी ने कहा तो मेरे प्रश्न का सही उत्तर कैसे बता पाए तब स्वामी जी ने कहा में दोनों ही कार्य साथ साथ कर रहा था. अतः कहानी से निष्कर्ष निकलता है की यदि विद्यार्थी जीवन में सत्य, ईमानदारी एवं एकाग्रता के संस्कार बच्चो को प्रदान किये जाये तो भविष्य में सफल एवं यशस्वी अवश्य ही बनेंगे.
“उमंग” का तृतीय दिवस खेल कूद के नाम रहा जिसमे गोली चम्मच में श्वेता, सीमा, किरण , सुई धागा में श्वेता, पूजा , सीमा , रस्सा कस्सी योगेश की टीम गोला फेक (लड़किया) श्वेता, गरिमा, किरण गोला फेक (लड़के) गुलशन, योगेश, अभिषेक रिले रेस में योगेश, गुलशन, ताम्रध्वज 100 मीटर दौड़ (लड़कियां) श्वेता, पूजा, यामेश्वरी १०० मीटर दौड़ (लड़के) गुलशन, ताम्रध्वज, योगेश सभी क्रमशः प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान पर रहे.
“उमंग” के सम्पूर्ण आयोजन महाविद्यालय के सीओओ डॉ दीपक शर्मा , प्राचार्य डॉ व्ही सुजाता IQAC प्रभारी श्रीमती मधुमिता सरकार के निर्देशन में सहायक प्राध्यापक (PE) श्री मनोज शुक्ल के सहयोग एवं समस्त स्टाफ के उपस्थिति में सफलता पूर्वक संपन्न हुए.

Leave a Reply